बैकुंठपुर. जमीन के विवाद को लेकर बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के मुंजा चक पहाड़ गांव में हुए परमा राय की हत्या के बाद शव पहुंचते ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने शव को आरोपित बबन राय के दरवाजे पर रख दिया और जलाने के लिए आमादा हो गये.
पुलिस ने मशक्कत कर स्थिति को किया नियंत्रित
पुलिस मौके पर पहुंची, तो नाराज होकर नारेबाजी और प्रदर्शन करने लगे. परिजन पुलिस पर आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं करने का आरोप लगा रहे थे. मंगलवार की देर रात तक हुए हंगामा और प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस के आश्वासन के बाद परिजन शांत हुए और श्मशान घाट पर दाह-संस्कार किया गया.
पुलिस की उदासीनता से हत्यारोपित के फरार होने का लगा आरोप
परिजनों का आरोप है कि घटना के 12 घंटे बाद तक भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची, जिससे हत्यारे फरार हो गये. उन्होंने पुलिस पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि 24 घंटे के भीतर सभी आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो वे और बड़ा आंदोलन करेंगे. प्रदर्शनकारियों ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि जब तक पुलिस के वरीय अधिकारी घटनास्थल पर नहीं आयेंगे, तब तक वे प्रदर्शन जारी रखेंगे और मृतक का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बैकुंठपुर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को शांत कराने का प्रयास किया. उन्होंने आश्वासन दिया कि बचे हुए आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी की जायेगी. काफी समझाने-बुझाने के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ और परिजनों ने शव को अंतिम संस्कार के लिए सत्तर घाट ले जाया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कुछ आरोपितों को हिरासत में लिया गया है. गांव में अब भी तनाव बना हुआ है, लिहाजा एहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया है.हिंसक झड़प मामले में काउंटर केस दर्ज, पांच गिरफ्तार
थाने के मुंजा चकपहाड़ गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मंगलवार को हुए खूनी संघर्ष के मामले में दोनों पक्षों की ओर से काउंटर केस दर्ज कराया गया है. बुधवार को दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि घटना को लेकर मारपीट में मृतक परमा राय के पुत्र व जख्मी अरविंद कुमार ने 10 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें जमीन पर मिट्टी बराबर करने को लेकर नाजायज मजमा बनाकर लाठी, डंडा व हरवा-हथियार से लैस होकर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है. आरोप है कि मारपीट के दौरान उनके पिता परमा राय के पर्सनल पार्ट पर भाला मार दिया गया. वहीं सिर पर फरसा मारकर घायल कर दिया गया. चिंताजनक स्थिति में उन्हें इलाज के लिए बैकुंठपुर सीएचसी लाया गया. लेकिन अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उधर दूसरे पक्ष के दिनेश कुमार यादव ने सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें परमा राय के पक्ष के लोगों पर कुछ अन्य लोगों को बुलाकर अचानक जानलेवा हमला बोलकर मारपीट करने व गंभीर रूप से घायल करने का आरोप लगाया गया है. दर्ज प्राथमिकी में घटना का कारण भूमि विवाद बताया गया है. दोनों पक्षों के लोगों ने मारपीट के दौरान जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में धर्मनाथ राय, राजू राय, अर्जुन राय, दिनेश राय व महेश राय को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी चल रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है