गोपालगंज. कुचायकोट थाना क्षेत्र के हेमबरदाहा निवासी सेना के जवान हिमांशु मिश्रा की असामयिक मृत्यु पानी में डूबने से हो गयी. हिमांशु 2022 में आर्मी सप्लाइ कोर (एएससी) में भर्ती हुए थे. हाल ही में उनकी पोस्टिंग उत्तराखंड के हल्द्वानी में हुई थी. बीती 22 जून को बाजपुर क्षेत्र, उधमसिंहनगर के गुलरभोज नदी में डूबने से जवान की मौत हो गयी.
दो दिन बाद नदी से निकाला गया शव
उत्तराखंड पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने डेड बॉडी को दो दिन की कड़ी मशक्कत के बाद सोमवार की देर शाम को नदी से बरामद किया. पुलिस आगे की कार्रवाई करने और आर्मी डेड बॉडी को जवान के पैतृक निवास पर भेजने की प्रक्रिया में लगी है. यह खबर जैसे ही गांव पहुंची, घर में जहां चीख-पुकार और कोहराम मच गया. वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी. बेंगलुरु में एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले हेमबरदाहां निवासी अशोक मिश्रा के 23 वर्षीय पुत्र हिमांशु दो भाइयों में छोटे थे, जबकि बड़े भाई विवेक मिश्रा भी आर्मी के जवान हैं. समाचार लिखे जाने तक डेड बॉडी गांव नहीं पहुंची थी. उसके बुधवार को तक पहुंचने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है