24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : कुचायकोट में जब्त जाली नोटों का पश्चिम बंगाल कनेक्शन आया सामने, छापेमारी में जुटी पुलिस

Gopalganj News : कुचायकोट में जब्त जाली नोट का कनेक्शन पश्चिम बंगाल से भी जुड़ने लगा है. जाली नोट की बरामदगी के बाद खुफिया एजेंसियोंं के भी कान खड़े हो गये हैं.

गोपालगंज. कुचायकोट में जब्त जाली नोट का कनेक्शन पश्चिम बंगाल से भी जुड़ने लगा है. जाली नोट की बरामदगी के बाद खुफिया एजेंसियोंं के भी कान खड़े हो गये हैं. केंद्रीय खुफिया एजेंसियां ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार जाली नोट कुचायकोट जैसे सुदूर ग्रामीण इलाके में पहुंचने के बाद बेचैन हो उठी है. भारत को आंतरिक रूप से चोट पहुंचाने की साजिश को खंगाल रही है.

एसपी ने एसआइटी का गठन कर किया रवाना

पुलिस कप्तान की ओर से एसआइटी का गठन कर छापेमारी के लिए रवाना किया गया है. पुलिस की एक टीम दिल्ली, पटना व पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हो गयी है. पुलिस की पूछताछ में पांच लोगों के नाम सामने आये है, जिस पर पुलिस अब काम कर रही है. पुलिस को उम्मीद है कि पूरा नेटवर्क गिरफ्त में होगा. उधर, पुलिस सूत्रों ने बताया कि जाली नोट की खेप कहां से आयी. कौन लोग उसे भारत के इस हिस्से में पहुंचा रहे. पकड़े गये लोग तो सिर्फ बाजार में नोट को खपाने में जुटे थे. असली मास्टरमाइंड तक पहुंचने की चुनौती के पास है. पुलिस रैकेट का पर्दाफाश कर अबतक पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.

दिल्ली से आया था जाली नोट, एसआइटी कर रही छापेमारी

दिल्ली से जाली नोट को जिले में मंगाये जाने की बात पूछताछ में सामने आने के साथ ही एसआइटी की टीम दिल्ली पहुंचकर दिल्ली पुलिस के साथ ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. पुलिस को बड़ी सफलता मिलने की उम्मीद है. पटना में भी छापेमारी चल रही है. पुलिस कप्तान ने बताया कि पहले भी गोपालगंज में जाली नोट इन लोगों के द्वारा खपाया जा चुका है. पांच- पांच सौ का जाली नोट बाजार में उपलब्ध होने से लोगों की भी नजर पैनी होने लगी है.

पांच-पांच सौ के 55 नोट के साथ पकड़े गये थे पांच लोग

कुचायकोट पुलिस ने जाली नोटों का उपयोग कर छोटे-मोटे दुकानदारों से सामान खरीदने और असली नोटों से अदला-बदली की इनपुट पर कार्रवाई की, तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आये. पुलिस ने कुचायकोट थाना क्षेत्र के बेलवा मठिया गांव निवासी रूपेश सोनी, नवका टोला गांव निवासी विकास भगत तथा बिंदवलिया गांव निवासी विक्की साह, उचाकागांव थाना क्षेत्र के कवही गांव निवासी संदीप कुमार सोनी, इसी थाना क्षेत्र के बरारी जगदीश गांव निवासी सोनू उर्फ कमलेश सोनी को कुचायकोट बाजार से अरेस्ट किया. उसके पास से 500-500 रुपये के 55 जाली नोट जब्त किये गये.

बड़े नेटवर्क का हुआ खुलासा : एसपी

एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि जाली नोट की बरामदगी को काफी गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से टीम का गठन किया है. जो विभिन्न संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. अब तक जाली नोट में शामिल पांच लोगों के नाम भी सामने आ चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel