कुचायकोट. बलथरी चेकपोस्ट के पास कुर्मटोला गांव के तिराहे पर शराब तस्करों की टोह में जांच कर रही उत्पाद विभाग की टीम के जवान से बाइक सवार बदमाश इंसास राइफल छीन कर भाग निकले. इसके बाद से उत्पाद टीम व कुचायकोट थाने की पुलिस ताबड़ताेड़ छापेमारी कर रही है. इस संबंध में कुचाकोट थाने में उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर साकेत कुमार की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
गुरुवार की रात दिया गया घटना को अंजाम
प्राथमिकी के अनुसार, कुचायकोट थाना क्षेत्र के कुर्म टोला तिराहे पर गुरुवार की रात 8:30 बजे उत्पाद विभाग की टीम शराब तस्करों की जांच कर रही थी. उसी दौरान जलालपुर की ओर से एक बाइक तेजी से आयी. उसे रोकने का इशारा उत्पाद की टीम ने किया. इतने में उसकी बाइक के हैंडल में सैफ के जवान राजेश्वर सिंह की इंसास राइफल फंस गयी, जिसे लेकर बाइक सवार भाग निकले. उनका पीछा भी उत्पाद की टीम ने किया, लेकिन उनका कहीं कोई पता नहीं चला. उधर, ग्रामीणों ने बताया कि जवान के हाथ से झटक कर राइफल लेकर बदमाश भाग निकले हैं. एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि इलाके की सीसीटीवी को भी पुलिस ने खंगाला है. बदमाशों की पहचान के लिए स्थानीय लेवल पर खुफिया सूत्रों को सक्रिय किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है