22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : फुलवरिया में ऑर्केस्ट्रा के दौरान कुर्सी के विवाद में खूनी संघर्ष, 12 घायल, दो की हालत नाजुक

Gopalganj News : फुलवरिया थाना क्षेत्र के पैकौली बद्दो गांव में ऑर्केस्ट्रा के दौरान कुर्सी पर बैठने को लेकर शुरू हुए विवाद में खूनी संघर्ष हो गया. झड़प की इस घटना में दोनों पक्षों से दर्जनभर लोग घायल हो गये.

फुलवरिया. फुलवरिया थाना क्षेत्र के पैकौली बद्दो गांव में ऑर्केस्ट्रा के दौरान कुर्सी पर बैठने को लेकर शुरू हुए विवाद में खूनी संघर्ष हो गया. झड़प की इस घटना में दोनों पक्षों से दर्जनभर लोग घायल हो गये. घायलों में एक पक्ष से रामजी यादव, रीमा कुमारी, पप्पू कुमार यादव एवं करण कुमार यादव शामिल हैं. वहीं दूसरे पक्ष से चंदन राम, जितेंद्र राम सहित कई अन्य घायल बताये जा रहे हैं.

ग्रामीणों ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल

सभी घायलों को आसपास के ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुलवरिया लाया गया, जहां से रामजी यादव एवं रीमा कुमारी की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं, दूसरे पक्ष के घायल लोगों को इलाज के लिए किसी अन्य निजी अस्पताल ले जाया गया.

थानाध्यक्ष ने मामले को किया नियंत्रित

घटना की सूचना पर फुलवरिया थानाध्यक्ष जय हिंद यादव दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में किया. उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से पांच-पांच लोगों को हिरासत में लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में अब तक किसी भी पक्ष ने थाने में लिखित शिकायत नहीं दी है. लिखित आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और गांव में स्थिति सामान्य बनी हुई है. वहीं, पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों को हिरासत में लिया है.

ऑर्केस्ट्रा की वजह से बढ़ रहीं आपराधिक घटनाएं

केस-1

29 मई को नगर थाने के संत मोड़ के पास ऑर्केस्ट्रा देखने गये युवक से विवाद हुआ, जिसके बाद उसे अपराधियों ने मारपीट कर गोली मार दी. घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. ऑर्केस्ट्रा में हुए विवाद और गोलीकांड में बात प्रेम-प्रसंग की भी आयी थी.

केस-2

11 मई की रात नगर थाने के मानिकपुर गांव में माही-मनीषा के स्टेज शो के दौरान हंगामा हो गया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने माही-मनीषा के बाउंसर के साथ मारपीट की है. मारपीट के दौरान घायल कलाकारों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना माही-मनीषा की ओर से थाने में केस दर्ज कराया गया.

केस-3

4 जून को फुलवरिया थाना क्षेत्र के पैकौली बद्दो गांव में ऑर्केस्ट्रा के दौरान कुर्सी पर बैठने को लेकर विवाद हो गया, जो देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया. झड़प में दोनों पक्षों से करीब दर्जनभर लोग घायल हुए. पुलिस ने ऑर्केस्ट्रा की वजह से हुए विवाद में दोनों पक्षों से केस दर्ज करने की कार्रवाई शुरू की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel