24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : हरे रामा-हरे कृष्णा की धुन में सराबोर रहा शहर, भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में उमड़ा जनसैलाब

Gopalganj News : हरे रामा -हरे कृष्णा की धुन पर पूरा शहर भक्तिमय बन गया. मौका था भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा का.

गोपालगंज. हरे रामा -हरे कृष्णा की धुन पर पूरा शहर भक्तिमय बन गया. मौका था भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा का. शुक्रवार को मांझा प्रखंड के छवहीं स्थित इस्कॉन मंदिर से भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा की शुरुआत हुई. श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा.

अरार चौक से हुआ रथ का प्रवेश

हर कोई प्रभु जगन्नाथ की रथ को खींच कर पुण्य अर्जित करने को व्याकुल दिखा. शहर में रथ का प्रवेश अरार चौक से हुआ. उसके बाद हर शहरी अपलक प्रभु जगन्नाथ को निहारते नजर आये. भक्ति की ऐसी यात्रा, जिसमें बगैर कहे लोग शामिल होते चले गये. शहर में रथ के प्रवेश करते ही भक्तों की लंबा कतार हो गयी. शहर के लोगों ने भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा का भव्य स्वागत किया. आंबेडकर चौक, पोस्ट ऑफिस मोड़, मौनिया चौक, पुरानी चौक होती हुई इस्कॉन मंदिर, छवहीं जाकर रथयात्रा समाप्त हो गयी.

आस्था के आगे गुम हो गयी उमस भरी गर्मी

भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में शामिल भक्तों की आस्था चरम पर थी. भक्तों की आस्था के कदम को उमस भरी गर्मी भी रोक नहीं पायी. हजारों महिलाएं, पुरुष, युवा रथयात्रा में शामिल होकर खुद को पुण्य के भागी बने.

हर पल को मोबाइल में कैद करते नजर आये शहरवासी

भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा को ऐतिहासिक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी गयी. पल-पल की स्थिति को लोग मोबाइल में कैद करते नजर आये. हर ओर हरे रामा- हरे कृष्णा की धुन मनमोहक दृश्य को लोग कैद करते नजर आये. यह एक अलौकिक पल था, जिसे कोई मिस नहीं करना चाहता था.

यात्रा में इन प्रमुख लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रही

भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में अध्यक्ष अमित प्रभु,सचिव डॉ. अमितेश तिवारी, नव किशोर गौरांग दास प्रभु जी (मुंबई), रूप चैतन्य प्रभु, बालदानी माता, अभिषेक गोस्वामी, आशीष सोनी, विशाल कुमार, विराट ब्याहुत, सूरज कुमार चंदन, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश गर्ग, राजन तिवारी, रूपेश सिंह, मयंक प्रभु, नारायण दास प्रभु, ऋतिक सिंह, अमन गुप्ता सहित अन्य श्रद्धालुओं की भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel