गोपालगंज. डीएम पवन कुमार सिन्हा ने समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आपदा प्रबंधन को लेकर विभिन्न विभागों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में बाढ़ पूर्व तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गयी और संबंधित विभागों को समयबद्ध कार्य निष्पादन के निर्देश दिये गये.
एसडीआरएफ भवन का कार्य शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश
बैठक में पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग (प्रमंडल-1, 2 और हथुआ), भवन प्रमंडल, ऊर्जा प्रमंडल, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, लघु सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण, सारण नहर प्रमंडल गोपालगंज व भोरे, और जल निस्सरण प्रमंडल सीवान के अधिकारी शामिल हुए. डीएम ने ग्रामीण कार्य विभाग प्रमंडल-1 को 30 जून तक शेष पुल-पुलियों की सफाई का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. प्रमंडल-2 और हथुआ को भी वेंट/बेड की सफाई क्रमशः 30 जून और 25 जून तक पूरी करने को कहा गया. भवन प्रमंडल को मांझा अंचल स्थित छवही में एसडीआरएफ भवन का कार्य शीघ्र पूर्ण करने और स्थल निरीक्षण की बात कही गयी.
बंद नलकूपों को चालू करने व छाड़ी नदी की सफाई का मिला टास्क
बैठक के दौरान लघु सिंचाई प्रमंडल को 95 बंद पड़े नलकूपों को जल्द चालू कराने का निर्देश मिला, जबकि बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल को छाड़ी नदी की जल्द सफाई करने को कहा गया. सारण नहर प्रमंडल को चेतावनी देते हुए सभी योजनाओं की अद्यतन रिपोर्ट देने का आदेश मिला. जल निस्सरण प्रमंडल सीवान को बाढ़ पूर्व तैयारियों की विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा गया.
अधिक-से-अधिक नावों के इकरारनामे का निर्देश
जिले के बाढ़ प्रभावित 6 अंचलों कुचायकोट, गोपालगंज, मांझा, बरौली, सिधवलिया और बैकुंठपुर के अंचल अधिकारियों को नाव मालिकों के साथ अधिक से अधिक नावों का इकरारनामा करने का निर्देश दिया गया. सिधवलिया और बैकुंठपुर में यह कार्य पूरा हो चुका है. अंत में आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शाहनवाज खान को निर्देश दिया गया कि सभी अंचलों को पॉलीथिन शीट व लाइफ जैकेट शीघ्र उपलब्ध कराएं और आवश्यक उपकरणों की आपूर्ति कराएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है