गोपालगंज. डीएम पवन कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जिले के विभिन्न विभागों की विकास योजनाओं की प्रगति, राजस्व वसूली, अधिप्राप्ति लक्ष्य और अन्य प्रशासनिक कार्यों की सघन समीक्षा की गयी.
भू-अर्जन से संबंधित लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश
सख्त लहजे में पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि विकास की योजनाओं को प्राथमिकता देते हुए तेजी से धरातल पर उतारने के लिए भू-अर्जन से संबंधित लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित किया जाये. गोपालगंज बाइपास, कटेया बाइपास और बैरिया बाइपास के लिए भू अर्जन कार्य में तेजी लाने पर बल दिया गया. चौर और कृषि विकास के तहत किसानों को लाभान्वित करने वाली योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सभी लंबित योजनाओं को पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ पूरा किया जाये.
खनन विभाग लक्ष्य से भटका
आंतरिक संसाधन और खनन विभाग की समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि निर्धारित खनन लक्ष्य के अनुरूप राजस्व की वसूली नहीं हो पा रही है. भटकने से रोकने की बात कहते हुए डीएम ने लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया. उधर, निबंधन कार्यालयों गोपालगंज, सिधवलिया, मीरगंज और फुलवरिया के कार्यों की गहन समीक्षा करते हुए पारदर्शिता और समय पर कार्य निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये.बाजारों में लगातार हो बटखरों की जांच
नापतौल विभाग को दुकानों व बाजारों में माप-तौल की नियमित जांच और जनहित में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये गये. वाणिज्यकर, मत्स्य और परिवहन विभागों की समीक्षा के दौरान विभागीय अधिकारियों को राजस्व संग्रहण और सेवाओं में सुधार हेतु स्पष्ट दिशा-निर्देश दिये गये. उन्होंने समय-समय पर औचक जांच कर कार्रवाई करने की बात कही.शहर में सफाई को तत्काल पूरा कराएं
नगर परिषद की कार्यप्रणाली की समीक्षा में डीएम ने सभी योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने और शहर की साफ-सफाई, सड़क और मूलभूत सुविधाओं में तेजी लाने का निर्देश दिया. साथ ही नहर प्रमंडल को बरसात से पूर्व सभी आवश्यक तैयारियों को पूर्ण करने को कहा गया.विद्युत आपूर्ति में किसी भी प्रकार की लापरवाही गंभीर
समीक्षा बैठक में सहकारिता विभाग को अधिप्राप्ति कार्यों को लक्ष्य के अनुरूप तीव्र गति से पूर्ण करने पर बल दिया गया. वहीं गर्मी के प्रकोप को देखते हुए विद्युत विभाग को सतर्क रहने और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिये गये. डीएम ने कहा कि विद्युत आपूर्ति में किसी भी प्रकार की लापरवाही को गंभीरता से लिया जायेगा. बैठक के अंत में जिला पदाधिकारी ने कहा कि जनहित से जुड़ी प्रत्येक योजना और सेवा की गुणवत्ता तथा समयबद्धता से समझौता नहीं किया जायेगा. जो भी पदाधिकारी लापरवाही बरतेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है