23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News: हादसे को निमंत्रण दे रहा बेतिया- गोपालगंज को जोड़ने वाला पुल, आवागमन हो सकता है ठप

Gopalganj News: बेतिया और गोपालगंज को जोड़ने वाला पुल अब खतरनाक स्थिति में पहुंच चुका है. इसकी संरचना में आई गंभीर क्षति के कारण कभी भी आवागमन बंद किया जा सकता है. स्थानीय लोगों और प्रशासन में चिंता बढ़ गई है. जल्द मरम्मत या वैकल्पिक व्यवस्था की मांग जोर पकड़ रही है.

Gopalganj News: जादोपुर-मंगलपुर पथ पर स्थित पुल और बाइपास सड़क की बदहाली ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. राजवाही मोहर यादव के टोला के सामने बने पुल के जर्जर होने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. बेतिया से गोपालगंज का कनेक्टिविटी कभी भी टूट सकती है. गंडक नदी पर बने पुल को जोड़ने वाली सड़क पर बने इस पुल के बंद होने से बेतिया- गोपालगंज आने- जाने वाले हजारों लोगों के सामने मुश्किल खड़ा हो सकती है.

लोगों में गुस्सा

स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि पुल का निर्माण महज दस वर्ष पूर्व ही हुआ था, इसके बावजूद वर्तमान स्थिति निर्माण की गुणवत्ता और जिम्मेदार एजेंसियों की लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े करती है. इस संबंध में पुल निर्माण निगम और पथ निर्माण विभाग की भूमिका को लेकर लोगों में रोष है. इसी मार्ग पर विशुनपुर गांव के पास बाइपास सड़क पर बना एक बड़ा गड्ढा भी दुर्घटनाओं को न्योता दे रहा है. इस स्थान से होकर प्रतिदिन सैकड़ों वाहन गुजरते हैं, लेकिन अब तक कोई मरम्मत कार्य नहीं हुआ है.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

जनहित में त्वरित कार्रवाई की मांग

स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधि दोनों ही इन मामलों में डीएम से त्वरित संज्ञान लेकर स्थायी समाधान की अपेक्षा कर रहे हैं. पुल और सड़क की मरम्मत में देरी से न केवल यातायात बाधित होगा बल्कि बड़ी दुर्घटनाएं भी हो सकती हैं.

हम पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं जिला बीस सूत्री के सदस्य पंकज सिंह राणा ने दोनों मामलों को गंभीर मानते हुए जिला प्रशासन से त्वरित हस्तक्षेप की मांग की है. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र मरम्मत कार्य शुरू नहीं हुआ, तो जनता के सहयोग से सड़क पर उतरकर आंदोलन किया जायेगा.

इसे भी पढ़ें: बिहार के 16 जिलों में होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel