गोपालगंज. कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में डीएम पवन कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय समिति की बैठक की गयी. बैठक की शुरुआत पूर्व में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा के साथ की गयी. डीएम ने सभी विभागों को अद्यतन कार्य प्रगति प्रस्तुत करने एवं आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया.
किसी भी प्रकार की शिथिलता होगी अक्षम्य
बैठक में डीएम ने स्पष्ट चेतावनी दी कि कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता अक्षम्य होगी और संबंधित पदाधिकारी के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई में कोई संकोच नहीं किया जायेगा. उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा के भीतर विभागीय कार्यों का निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बैठक में बस स्टैंड एवं यातायात थाना के लिए प्रस्तावित भूमि हस्तांतरण कार्य की समीक्षा करते हुए अपर समाहर्ता और अनुमंडल पदाधिकारी गोपालगंज को प्रतिवेदन गुरुवार की शाम तक उपलब्ध कराने को कहा गया. टीपीडीएस गोदाम के लिए भूमि प्रस्ताव दो दिनों में प्रस्तुत करने का निर्देश भूमि सुधार उपसमाहर्ता को दिया गया.
शौचालय निर्माण की रफ्तार धीमी होने पर शोकॉज
आंगनबाड़ी केंद्रों पर नल जल एवं विद्युत कनेक्शन का कार्य इस सप्ताह के अंत तक हर हाल में पूर्ण करने का निर्देश डीपीओ आइसीडीएस एवं विद्युत वितरण खंड के कार्यपालक अभियंता को दिया गया. शौचालय निर्माण की धीमी प्रगति पर डीएम ने खेद व्यक्त करते हुए कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण से स्पष्टीकरण तलब किया. भवनहीन 141 आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए चिह्नित विद्यालयों की सूची शिक्षा विभाग को भेजने और उसकी प्रति जिला स्तर पर उपलब्ध कराने का निर्देश डीपीओ आइसीडीएस को दिया गया.
15 तक एनओसी उपलब्ध कराने का निर्देश
एमपी लैड्स और मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना की लंबित एनओसी की समीक्षा करते हुए सभी अंचल अधिकारियों को 15 जून 2025 तक हर हाल में एनओसी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. जिला योजना पदाधिकारी को जियो टैग फोटो प्रस्तुत करने का निर्देश भी दिया गया ताकि कार्य में विलंब के कारणों की पहचान हो सके. विशेष सर्वेक्षण कार्यों की धीमी प्रगति पर संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह में प्रपत्र-2 समर्पित करने का निर्देश दिया गया. पीएम विश्वकर्मा योजना के लंबित आवेदनों के निष्पादन के लिए महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र को प्रखंड स्तर पर समन्वय स्थापित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.
गैस पाइपलाइन के लिए जमीन को किया जायेगा चिह्नित
गैस पाइपलाइन परियोजना के लिए थावे, गोपालगंज एवं सिधवलिया में भूमि चिह्नित कर एनएच-27 से 200 मीटर की सीमा में भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया. बैठक में जिला बंदोबस्त पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, भू-अर्जन पदाधिकारी, एसडीओ, डीसीएलआर सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे, जबकि बीडीओ एवं सीओ वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है