23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : डीएम ने कार्यालयों का किया निरीक्षण, नजारत में कर्मी को टी-शर्ट पहनने पर दी चेतावनी

Gopalganj News : डीएम पवन कुमार सिन्हा कार्यभार ग्रहण करने के पहले दिन ही मंगलवार को एक्शन मोड में दिखे. कलेक्ट्रेट के सभी संभागों का औचक निरीक्षण किया.

गोपालगंज. डीएम पवन कुमार सिन्हा कार्यभार ग्रहण करने के पहले दिन ही मंगलवार को एक्शन मोड में दिखे. कलेक्ट्रेट के सभी संभागों का औचक निरीक्षण किया. जिला नजारत शाखा में कर्मी द्वारा कार्यालय में टी-शर्ट पहनने पर डीएम ने नाराजगी जतायी तथा हिदायत दी कि कार्यालय अवधि में इस प्रकार के ड्रेस न पहनें. अब पकड़े जाने पर तत्काल कार्रवाई होगी.

कर्मियों को दिये कई निर्देश

निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा जिला पंचायती राज शाखा, जिला निर्वाचन शाखा, सामान्य शाखा, जिला अभिलेखागार, जिला भू-अर्जन शाखा, जिला सामान्य शाखा, जिला राजस्व शाखा, जिला आपूर्ति शाखा आदि का औचक निरीक्षण करते हुए कर्मियों की उपस्थिति, कर्म पुस्त, पंजियों के संधारण, उनका परिचय प्राप्त करते हुए उनके कार्यों की विस्तृत जानकारी ली गयी और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. डीएम द्वारा निर्वाचन के कार्यों की विस्तृत जानकारी उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ शशि प्रकाश राय से ली.

वोटिंग प्रतिशत, वर्तमान में निर्वाचन संबंधी कोषांग गठन की ली जानकारी

इसमें पूर्व के निर्वाचन में वोटिंग प्रतिशत, वर्तमान में निर्वाचन संबंधी कोषांग गठन आदि की पूरी जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिये गये. डीएम ने सभी को संबोधित करते हुए स्पष्ट कर दिया गया था कि सभी विभागों की जिले की रैंकिंग पर विशेष नजर रहेगी, निरंतर समीक्षा की जायेगी और शिथिलता बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इसलिए डीएम द्वारा सभी को अपने संबंधित कार्य पूरी ईमानदारी, तत्परता एवं कर्तव्यनिष्ठ होकर निष्पादित करने के निर्देश दिये गये. उनके द्वारा यह भी निर्देश दिया गया कि अपने संबंधित क्षेत्र में निर्वासन सुनिश्चित करें और प्रगति के लिए सतत भ्रमणशील रहें. स्थलीय निरीक्षण पर विशेष ध्यान रखें.

राजस्व के प्रधान सहायक को डीएम ने सराहा

जिला राजस्व शाखा में कर्म पुस्त एवं पंजियों के अवलोकन के क्रम में बेहतर ढंग से संधारित पाये जाने पर प्रधान लिपिक अखिलेश कुमार सिंह से प्रसन्नता व्यक्त की गयी. वहीं, निर्गत पंजी का निरीक्षण करते हुए अत्यधिक लंबित पत्रों पर नाराजगी प्रकट की गयी और आवश्यक निर्देश दिये गये.

डीएम ने गजट के ऑनलाइन की जानकारी ली

जिला भू अर्जन शाखा के कार्यों की पूछताछ की गयी. गजट के ऑनलाइन की जानकारी ली गयी, जिसमें बताया गया कि शत-प्रतिशत ऑनलाइन किया जा चुका है. पंचायती राज शाखा में लिपिक आकाश कुमार से परिचय प्राप्त करते हुए डीएम द्वारा जिले में पंचायत सचिव के कुल स्वीकृत पद एवं उसके सापेक्ष कार्यरत कर्मियों की जानकारी ली गयी.

समय चुनौतीपूर्ण, सभी को रहना होगा अलर्ट

डीएम ने चेताया कि जिले के लिए आने वाला समय चुनौतीपूर्ण है. मौसम विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार अति वर्षापात के कारण बाढ़ की आशंका और बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी लोग पूरी तरह सजग एवं सचेत रहकर अपने कार्यों का निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे. निरीक्षण के क्रम में अपर समाहर्ता सादुल हसन, जिला पंचायती राज पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, जिला सामान्य शाखा प्रभारी प्रशांत अभिषेक, वरीय उपसमाहर्ता शिवम गुप्ता, वरीय उपसमाहर्ता अजय कुमार आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel