22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : होमगार्ड की बहाली में सॉफ्टवेयर की गड़बड़ी, डीएम ने स्थगित की बहाली प्रक्रिया, होगी जांच

Gopalganj News : गोपालगंज. गोपालगंज के वीएम मैदान में पांच मई से चल रही होमगार्ड बहाली में सॉफ्टवेयर की गड़बड़ी सामने आयी है. साफ्टवेयर की गड़बड़ी के बाद अभ्यर्थियों ने हंगामा किया और इसकी शिकायत डीएम से की.

गोपालगंज. गोपालगंज के वीएम मैदान में पांच मई से चल रही होमगार्ड बहाली में सॉफ्टवेयर की गड़बड़ी सामने आयी है. साफ्टवेयर की गड़बड़ी के बाद अभ्यर्थियों ने हंगामा किया और इसकी शिकायत डीएम से की. डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने मामले को गंभीरता से लिया और इसकी जांच करायी. जांच के दौरान सॉफ्टवेयर की गड़बड़ी पाये जाने के बाद तत्काल होमगार्ड बहाली प्रक्रिया को स्थगित करने का आदेश दिया गया है.

सॉफ्टवेयर में मिलीं कई गड़बड़ियां

जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी शशि प्रकाश राय ने बताया कि जिस एजेंसी के द्वारा सॉफ्टवेयर उपलब्ध कराया गया था, उसमें कई गड़बड़ियां पायी गयीं, जिसके कारण तत्काल प्रभाव से होमगार्ड बहाली की प्रक्रिया को स्थगित किया गया है. सात मई को होनेवाली होमगार्ड की भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा को स्थगित किया गया है. वहीं, होमगार्ड के अभ्यर्थी श्रवण कुमार, सूरज कुमार चंदन, अभिषेक कुमार, विकास कुमार, महेंद्र कुमार, अर्जुन कुमार, शिवानंद कुमार, राज कुमार, अरविंद कुमार, पिंकी कुमारी, रानी कुमार, अंकु कुमारी, पलक कुमारी, अनुष्का कुमारी आदि ने साफ्टवेयर की गड़बड़ी के आधार पर होमगार्ड बहाली को तत्काल स्थगित किये जाने के फैसले का आभार जताया है. डीएम पर पारदर्शी तरीके से बहाली किये जाने का भरोसा जताया है. बता दें कि पांच मई से 20 मई तक होमगार्ड की बहाली प्रक्रिया चलनी थी. जिसमें 395 सीटों के लिए 15 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. अभ्यर्थियों ने बहाली के पहले दिन ही शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी का आरोप लगाया था. अभ्यर्थियों ने निष्पक्ष जांच और तकनीकी सुधार की मांग की थी. अभ्यर्थियों की मांग को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. अब जल्द ही बहाली के लिए नयी तिथि को जारी किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel