24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : बरौली व मांझा पहुंचे डीएम, मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यों की समीक्षा की

Gopalganj News : गोपालगंज. डीएम ने बरौली व मांझा प्रखंड में पहुंचकर मतदाता पुनरीक्षण कार्यों की समीक्षा की. जिले में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत मतदाताओं की जानकारी के शुद्धीकरण एवं अद्यतन की प्रक्रिया तेजी से चल रही है.

गोपालगंज. डीएम ने बरौली व मांझा प्रखंड में पहुंचकर मतदाता पुनरीक्षण कार्यों की समीक्षा की. जिले में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत मतदाताओं की जानकारी के शुद्धीकरण एवं अद्यतन की प्रक्रिया तेजी से चल रही है. इस अभियान में कोई चूक नहीं हो, इसके लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम पवन कुमार सिन्हा वोटरों के बीच जा रहे हैं.

तकनीकी बाधाओं को तेजी से किया जा रहा समाप्त

डीएम लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं एवं कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दे रहे हैं. डिजिटाइजेशन कार्य को कैंप मोड पर सुचारु रूप से संचालित किया जा रहा है. इसमें तकनीकी बाधाओं को त्वरित रूप से दूर कर कार्य को गति प्रदान की जा रही है. सोमवार को डीएम ने विशेष कार्य पदाधिकारी प्रशांत अभिषेक, संबंधित इआरओ, बीएलओ एवं सुपरवाइजरों के साथ विभिन्न कैंप स्थलों पर पहुंचकर डिजिटाइजेशन कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने तकनीकी समस्याओं का समाधान करवाते हुए कार्यों की गुणवत्ता की भी समीक्षा की.

कार्यों में किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं

डीएम ने बरौली प्रखंड के नवादा, रतन सराय, कहला तथा मांझा प्रखंड की कोइनी पंचायत में पहुंचकर बीडीओ एवं सीओ के साथ मिलकर पुनरीक्षण फॉर्मों के अद्यतन स्थिति का जायजा लिया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि कार्यों में किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जहां कहीं भी लापरवाही या कार्य में धीमी गति पायी जायेगी, वहां कर्मियों एवं पदाधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

प्रत्येक पात्र नागरिक को मतदान का अधिकार मिले

डीएम ने कहा कि मतदाता सूची का यह विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसे भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों में पूरी पारदर्शिता, शुद्धता एवं तत्परता के साथ संपन्न कराया जाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. जिला प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि आगामी निर्वाचन प्रक्रिया निष्पक्ष, त्रुटिरहित एवं पारदर्शी हो, जिससे प्रत्येक पात्र नागरिक को मतदान का अधिकार सही रूप में मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel