23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण में 4.20 लाख मतदाताओं का प्रमाण जुटाने में झोंकी ताकत

Gopalganj News : मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के दौरान जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों के 2012 मतदान केंद्रों पर 20 लाख 55 हजार 845 मतदाताओं के नाम दर्ज थे.

गोपालगंज. मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के दौरान जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों के 2012 मतदान केंद्रों पर 20 लाख 55 हजार 845 मतदाताओं के नाम दर्ज थे. अब तक बीएलओ की टीम ने 16 लाख 34 हजार 969 वोटरों की प्रमाण पत्र के साथ फॉर्म को अपलोड कर चुके हैं. पुनरीक्षण का कार्य 84.3 % हो चुका है. डीएम पवन कुमार सिन्हा ने पत्रकारों को बताया कि शेष मतदाताओं के सत्यापन कार्य चल रहा है.

कोई भी अपात्र व्यक्ति मतदाता सूची में न हो शामिल

मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी सुपात्र नागरिकों का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित हो, ताकि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें. कोई भी अपात्र व्यक्ति मतदाता सूची में शामिल न हो, और मतदाता सूची में नाम जोड़ने या हटाने की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी हो. आयोग द्वारा प्रासंगिक दिशा-निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी पात्र नागरिक छूट न जाए तथा कोई भी अपात्र व्यक्ति निर्वाचक नामावली में शामिल न हो. लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 16 एवं 19 के साथ पठित संविधान के अनुच्छेद 326 के अनुसार, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी प्रत्येक नागरिक-निर्वाचक की पात्रता का प्रावधानों के अंतर्गत नियमानुसार जांच करते हुए स्वयं समाधान करेंगे.

ऐसे लोगों के नाम सूची से विलोपित किया जा रहा

विशेष गहन पुनरीक्षण के क्रम में मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी के माध्यम से मतदान केंद्रवार ऐसे निर्वाचकों को भी चिह्नित किया जा रहा है, जो मृत, स्थानांतरित, अनुपस्थित एवं दोहरी प्रविष्टि की श्रेणी में आते हैं तथा जिनसे गणना प्रपत्र प्राप्त नहीं हो रहे हैं. मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों के स्तर से विषयांकित श्रेणी के चिन्हित निर्वाचकों की सघन जांच एवं सत्यापन किया जाना आवश्यक है.

राजनीतिक दलों के साथ समीक्षा बैठक में दी गयी विशेष जानकारी

जिला निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (एसआइआर) 2025 की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जिले के सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी डीडीसी कुमार निशांत विवेक, एडीएम राजेश्वरी पांडेय, निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. शशि प्रकाश, एसडीओ अनिल कुमार एवं हथुआ के एसडीओ अभिषेक चंदन, भूमि सुधार उप समाहर्ता (गोपालगंज एवं हथुआ), तथा विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जिला अध्यक्ष एवं प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे. मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने अब तक की गयी संपूर्ण प्रक्रिया और अभियान की पारदर्शिता पर संतोष जताया.

मतदाता सूची की शुद्धता पर विशेष बल

बैठक में मतदाता सूची की शुद्धता, स्वच्छता एवं अद्यतनता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही गयी. सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों की स्थिति से सभी को अवगत कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel