23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : विस चुनाव की तैयारी के बीच इवीएम की फर्स्ट लेवल चेकिंग और मॉक पोल का काम संपन्न

Gopalganj News : आगामी विधानसभा चुनाव के सफल संचालन की तैयारी के तहत जिले में इवीएम की फर्स्ट लेवल चेकिंग (एफएलसी) एवं मॉक पोल की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूर्ण कर ली गयी.

गोपालगंज. आगामी विधानसभा चुनाव के सफल संचालन की तैयारी के तहत जिले में इवीएम की फर्स्ट लेवल चेकिंग (एफएलसी) एवं मॉक पोल की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूर्ण कर ली गयी.

चार जून से शुरू हुआ थ चेकिंग कार्य

यह कार्य भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार चार जून से शुरू हुआ था, जिसमें बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट मशीनों की तकनीकी जांच, सफाई, सीलिंग और क्यूआर कोड स्कैनिंग का कार्य किया गया. एफएलसी प्रक्रिया को पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संपन्न कराने के लिए आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के तहत एफएलसी ऑब्जर्वर, एफएलसी सुपरवाइजर, जिला इवीएम नोडल पदाधिकारी और अधिकृत इंजीनियरों की उपस्थिति में सभी कार्य संपन्न हुए.

मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी किया गया आमंत्रित

इस दौरान राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया, जिन्होंने एफएलसी की पूरी प्रक्रिया का अवलोकन किया और संतोष व्यक्त किया. इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार सिन्हा ने एफएलसी हॉल का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था, वेबकास्टिंग, सीसीटीवी निगरानी एवं अभ्यागत पंजी की समीक्षा की.

सभी इवीएम और वीवीपैट का हुआ सफल मॉक पोल

उन्होंने बताया कि आयोग की एसओपी के अनुरूप सभी इवीएम और वीवीपैट का सफल मॉक पोल कराया गया, जिससे प्रत्येक मशीन की कार्यक्षमता सुनिश्चित की गयी. जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा यह सुनिश्चित किया गया है कि सभी प्रक्रियाएं पूरी पारदर्शिता, निष्पक्षता और तकनीकी दक्षता के साथ संपन्न हों, जिससे मतदाताओं का विश्वास और अधिक मजबूत हो. इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ शशि प्रकाश राय, वरीय उपसमाहर्ता अजय कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सुशांत कुमार, कृषि अभियंत्रण पदाधिकारी प्रियंका कुमारी, रेणु कुमारी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे. राजनीतिक दलों से भाजपा के राजू चौबे, जदयू के रोशन कुमार, राजद के इम्तियाज अली भुट्टो, कांग्रेस के राकेश तिवारी एवं इलेक्ट्रॉनिक कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के टीम लीडर दिनेश दत्ता व उनकी तकनीकी टीम मौजूद रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel