22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : नेपाल में बारिश से हर घंटे दो सेंटीमीटर बढ़ रही गंडक नदी, निचले इलाकों में बढ़ा खतरा

Gopalganj News : नेपाल में हो रही बारिश से गंडक नदी का जल स्तर सोमवार की दोपहर के बाद से हर घंटे दो सेमी ऊपर बढ़ रहा है.

गोपालगंज. नेपाल में हो रही बारिश से गंडक नदी का जल स्तर सोमवार की दोपहर के बाद से हर घंटे दो सेमी ऊपर बढ़ रहा है. वाल्मीकिनगर बराज से पहली बार गंडक नदी में 1.47 लाख क्यूसेक डिस्चार्ज दर्ज किया. सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक नदी का डिस्चार्ज स्टैंड रहा.

मंगलवार की सुबह और बढ़ेगा जल स्तर

इससे मंगलवार की सुबह से गंडक नदी का जल स्तर और बढ़ेगा. सोमवार की शाम को पतहरा में गंडक नदी खतरे के निशान से 60 सेमी नीचे बह रही थी. खतरे के निशान को छू जाने की संभावना बनी है. उधर, गंडक नदी के बढ़ते जल स्तर से जल संसाधन विभाग के एक्सपर्ट भी हाइअलर्ट मोड में हैं. वहीं एसडीओ अनिल कुमार, कार्यपालक अभियंता साजिद इकबाल के साथ दीपऊ-पकड़ी तटबंध पर पहुंचकर नदी के स्थिति का आकलन किया. बांध पर हाथी पांव, पार्कुपाइन डालकर कटाव को रोकने में विभाग सफल रहा है. यहां 24 घंटे निगरानी रखने का आदेश दिया गया है. नदी का मिजाज कब बिगड़ जाये फिलहाल कहना मुश्किल है. अहिरौलीदान से लेकर बंगरा घाट तक इंजीनियरों की टीम निगरानी में जुटी है.

गंगा नदी में बाढ़ से धीमा हुआ गंडक का बहाव

गंडक नदी के बढ़ते जल स्तर से चिंता इसलिए भी बढ़ा दिया है. गंगा नदी में बाढ़ के कारण नदी का बहाव स्लो हो गया है. जिससे निचले इलाके में पानी के फैलने से इंकार नहीं किया जा सकता है. बैकुंठपुर के निचले इलाके में सबसे अधिक खतरा है. उधर, जल संसाधन विभाग के इंजीनियरों ने तटबंधों को पूरी तरह से सुरक्षित होने का दावा किया है.

दियारे के लोगों की बढ़ीं धड़कनें

नदी के बढ़ते जल स्तर से गंडक नदी व बांध के बीच रहने वाले 43 गांवों पर पानी पहुंचने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता. गांव में रहने वाले लोगों में भी बाढ़ का खौफ सता रहा है. कुचायकोट, सदर, मांझा, बरौली, बैकुंठपुर, सिधवलिया प्रखंड के नदी के तटवर्ती लोगों की नींद हराम हो गयी है. प्रशासन के अधिकारी भी हाइअलर्ट मोड में हैं. डीएम पवन कुमार सिन्हा के आदेश पर पांचों प्रखंड के सीओ व बीडीओ भी नदी के स्थिति पर नजर रख रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel