24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : बेडरूम में सो रही पत्नी को कुल्हाड़ी से काट कर पति ने मार डाला, गिरफ्तार

Gopalganj News : विजयीपुर के भुजौली खुर्द गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी.

विजयीपुर. विजयीपुर के भुजौली खुर्द गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी. मृतका विमला देवी (48 वर्ष) जो अजय चौरसिया की पत्नी थी.

पुलिस ने की पूछताछ

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सूरज कुमार शर्मा, एएसआइ बबन कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल भुजौली खुर्द पहुंचे. घटना की सूचना मिलते ही हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता भी घटनास्थल पर पहुंच गये. मृतका के छोटे लड़के अनिकेत चौरसिया ने पुलिस को बताया कि उसके पिता की मानसिक स्थिति कुछ महीनों से ठीक नहीं थी, जिनका इलाज दिल्ली से चल रहा था. दवा खाने के समय हमेशा बक-झक होती थी. रात में भी दवा खाने के लिए दबाव देकर दवा खिलायी गयी. उसके बाद दोनों लोग अंदर सो गये और हम बाहर चारपाई पर सोये थे.

सुबह दरवाजा खोलने पर मां को पाया मृत

सुबह छह बजे उठकर जब दरवाजा खोला, तो देखा कि कुल्हाड़ी से मां का गला काट कर हत्या कर दी गयी है. बगल में कुछ दूरी पर कुल्हाड़ी पड़ी थी. यह देख वह रोने लगा. आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इसी बीच घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. घटना के बाद पति घर से गायब हो गया था लेकिन बाद में पुलिस ने उसे गांव से ही गिरफ्तार कर लिया. हालांकि गिरफ्तार हत्यारा पति अजय चौरसिया अभी कुछ बताने में आनाकानी कर रहा है. पुलिस गिरफ्तार पति से घटना के बारे में पूछताछ कर रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया.

एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से जुटाये साक्ष्य

जिला से आयी एफएसएल टीम के साथ पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की, तो पता चला कि मृतका विमला देवी के पति अजय चौरसिया ने रात में करीब तीन बजे कुल्हाड़ी से सोये अवस्था में ही गला काट दिया. घटनास्थल से खून से सना कपड़ा, हाथ के फिंगर प्रिंट, हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को भी जब्त किया गया.

हत्या के कारणों को खंगाल रही पुलिस

थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि घटना के बारे में गिरफ्तार पति से पूछताछ की जा रही है. अभी घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है कि पति ने पत्नी की हत्या क्यों की है. हत्या के पीछे उसकी मानसिक स्थिति गड़बड़ थी या कोई और कारण है. जल्दी ही इसका खुलासा होने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel