24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : 12 से शुरू होगी इग्नू की सत्रांत परीक्षा, हॉल टिकट के साथ आइडी प्रूफ लाना अनिवार्य

Gopalganj News : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की जून- 2025 की सत्रांत परीक्षा 12 जून से शुरू हो जायेगी. इस परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों का हॉल टिकट जारी कर दिया गया है.

गोपालगंज. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की जून- 2025 की सत्रांत परीक्षा 12 जून से शुरू हो जायेगी. इस परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों का हॉल टिकट जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही इग्नू ने परीक्षा का गाइडलाइन भी जारी की है. जारी गाइडलाइन के अनुसार परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में अपने साथ हॉल टिकट, इग्नू आइडी कार्ड और कोई भी एक आइडी प्रूफ (आधार कार्ड या पैन कार्ड) लेकर जाना है. जिनके हॉल टिकट पर फोटो नहीं है, वो सभी अपना फोटो लगा लें.

इलेक्ट्रॉनिक गजट व इन सामग्री को लेकर नहीं आएं परीक्षार्थी

मोबाइल फोन, ब्लूटूथ/वायरलेस इयरफोन/डिवाइस, डिजिटल/स्मार्ट घड़ी सहित किसी भी प्रकार की घड़ी, बैग, हैंडबैग, पेपर, नोट्स, किताबें, कैलकुलेटर, कार की चाबियां, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स/उपकरण, सुधार मार्कर/सफेद तरल पदार्थ या कोई अन्य संदिग्ध वस्तु/सामग्री को सेंटर के अंदर ले जाने पर पाबंदी रहेगी. सेंटर पर इन वस्तुओं के रखने की काेई व्यवस्था नहीं होंगी. इसलिए इग्नू ने परीक्षार्थियों से अपील की है कि या तो इन चीजों को साथ न ले जाएं या ऐसी वस्तुओं को बाहर सुरक्षित रखने की स्वयं व्यवस्था करें.

नकल करने वालों पर होगा पुलिस केस

इग्नू की ओर से बताया गया है कि यदि कोई भी उम्मीदवार किसी तरह की अनधिकृत सामग्री का उपयोग या नकल करने में लिप्त पाया जाता है, तो मामला पुलिस और यूएफएम के पास दर्ज किया जायेगा. मुख्य उत्तर पुस्तिका के अतिरिक्त अन्य कोई पूरक उत्तर पुस्तिका नहीं मिलेगी. इसलिए परीक्षार्थी प्रत्येक लाइन में लिखें तथा कोई भी पृष्ठ खाली न छोड़ें. परीक्षा के दौरान उपस्थित पत्रक पर अपने नाम एवं अनुक्रमांक के सामने निर्धारित कालम में हस्ताक्षर अवश्य करें. यदि किसी परीक्षार्थी द्वारा निर्धारित काॅलम के अतिरिक्त अन्य कहीं हस्ताक्षर किये जाते है अथवा हस्ताक्षर नहीं किये जाते हैं, तो ऐसी स्थिति में उसे अनुपस्थित माना जायेगा.

गोपालगंज में तीन केंद्रों पर होगी इग्नू की सत्रांत परीक्षा

इग्नू की सत्रांत परीक्षा 12 जून से 19 जुलाई तक होगी. गोपालगंज जिले में इस परीक्षा के लिए तीन परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, जहां तीन हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. शहर के कमला राय कॉलेज, कुचायकोट प्रखंड के जलालपुर में स्थित एसएमडी कॉलेज तथा कुचायकोट के एसकेबी डिग्री कॉलेज में इग्नू की परीक्षा होगी. पहले यह परीक्षा 2 जून से शुरू होनी थी, लेकिन इग्नू ने इसकी तिथि को बढ़ा दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel