मांझा. थाना क्षेत्र के देवापुर पुरदिल टोला गांव में गाय के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. मारपीट के दौरान पिता व पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये.
इलाज के दौरान पिता ने तोड़ा दम
परिजनों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान पिता की मौत हो गयी. वहीं पुत्र का इलाज चल रहा है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची मांझा थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. वहीं इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त है. मौत के बाद पुलिस एक्शन मोड में है.
सोमवार को गाय के हमले से एक व्यक्ति हो गया था घायल
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सोमवार को देवापुर पुरदिल टोला गांव के रामलोचन साह की गाय ने खूंटी तोड़कर पड़ोसी संजय साह को मारा, जिससे वे घायल हो गये. इसको लेकर संजय साह रामलोचन साह के घर पूछताछ करने पहुंच गये. पूछताछ के दौरान रामलोचन साह ने मंगलवार को अस्पताल ले जाकर इलाज कराने को कहा. इसी बात को लेकर मंगलवार को दोनों पक्ष आपस में भिड़ गये और देखते ही देखते दोनों पक्षों की ओर से लाठी-डंडे चलने लगे. इसमें पिता एवं पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों घायलों को इलाज के लिए परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान पिता रामलोचन साह (65 वर्ष) की मौत हो गयी. वहीं पुत्र संतोष साह का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
सदर अस्पताल में मचा चीत्कार
रामलोचन की मौत के बाद सदर अस्पताल में परिजन चीत्कार में डूब गये. अस्पताल का माहौल गमगीन हो गया. लोग समझाने में जुटे रहे. परिजनों के सामने चारों तरफ अंधेरा ही अंधेरा है. बेटे की हालत भी बेहतर नहीं है. गांव में लोगों को मलाल है कि छोटी-सी बात को लेकर बुजुर्ग की हत्या कर दी गयी. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस को अभी आवेदन नहीं मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है