पंचदेवरी. कटेया थाना क्षेत्र के पंचदेवरी प्रखंड के मंझरिया प्लांट पर काम रहे एक मजदूर की बुधवार को संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. मृत मजदूर मीरगंज थाने के सबेया गांव निवासी सुभाष यादव (35 वर्ष) था. घटना के बाद प्लांट पर अफरातफरी मच गयी.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया. बताया जाता है कि पंचदेवरी के मंझरिया में सड़क निर्माण के लिए मेटेरियल निर्मित करने वाला प्लांट है. सुभाष पिछले कई महीनों से प्लांट पर काम करता था. काम के दौरान ही बुधवार की दोपहर वह अचानक गिर पड़ा. प्लांट पर कार्यरत अन्य लोग तुरंत उसे स्थानीय सीएचसी में ले गये, जहां डॉक्टरों ने सुभाष को मृत घोषित कर दिया.
ग्रामीणों ने करेंट लगने से मौत होने की कही बात
घटनास्थल पर मौजूद कुछ ग्रामीणों ने बताया कि करेंट लगने से सुभाष की मौत हुई है. सीएचसी प्रभारी डॉ रंजीत कुमार तथा वहां कार्यरत अन्य डॉक्टरों ने भी यही बताया कि प्रथम दृष्टया करेंट से मौत जैसी स्थिति दिख रही है. जबकि, कुछ लोग अचानक गिर जाने के कारण सुभाष की मौत हो जाने की बात कह रहे थे. मौत को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही थीं, जिसके कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा था कि आखिर सुभाष की मौत कैसे हुई है. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंचे पंचदेवरी पिकेट प्रभारी राजेश राय में पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट तैयार की. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पिकेट प्रभारी ने भी यही कहा कि मजदूर की मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा.
परिजनों में मचा कोहराम
मजदूर की मौत की खबर मिलते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया. परिजन भी घटना स्थल पर पहुंच गये. उनकी आंखों से आंसू नहीं थम रहे थे. सुभाष परिवार का कमाऊ सदस्य था. उसकी मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
बोले थानाध्यक्ष
मंझरिया में मजदूर की मौत की सूचना मिली है. अभी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
रजनीश पांडेय, थानाध्यक्ष, कटेयाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है