24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : मदरवानी कांड में मजिस्ट्रियल जांच जारी, अब लिखित जवाब मांगने की तैयारी में जुटी टीम

Gopalganj News : मदरवानी कांड में पुलिस कस्टडी में यूपी के मजदूर की मौत के मामले की मजिस्ट्रियल जांच जारी है. जांच टीम की तरफ से थानेदार, प्राइमरी उपचार करने वाले डॉक्टर, सदर अस्पताल के डॉक्टर से लिखित जवाब मांगने की तैयारी चल रही है.

गोपालगंज. मदरवानी कांड में पुलिस कस्टडी में यूपी के मजदूर की मौत के मामले की मजिस्ट्रियल जांच जारी है. जांच टीम की तरफ से थानेदार, प्राइमरी उपचार करने वाले डॉक्टर, सदर अस्पताल के डॉक्टर से लिखित जवाब मांगने की तैयारी चल रही है.

हथुआ एसडीओ के नेतृत्व में हो रही कार्रवाई

जांच हथुआ एसडीओ अभिषेक कुमार चंदन के नेतृत्व में हो रही है. जांच के दौरान एक-एक कर सच सामने आने लगा है. जांच का दायरा बड़ा होने लगा है. जांच की आंच में कई पुलिस अफसरों तक पहुंच सकती है. उधर, जानकार सूत्रों ने बताया कि फुलवरिया रेफरल अस्पताल में यूपी के मजदूर को पुलिस रात में बेहोशी के हालत में लायी थी.

जांच पर टिकीं लोगों की निगाहें

उसकी कंडिशन को देखने के साथ ही डॉक्टर ने रेफर कर दिया. जबकि सदर अस्पताल में पहुंचने से उसकी मौत हो चुकी थी. यूपी के गाजीपुर जिले के सुभवल थाना के ढढनी गांव निवासी नन्हकू राम के पुत्र 35 वर्षीय मजदूर अनिल राम की मौत हो गयी. पुलिस कस्टडी में मौत की जांच मानवाधिकार आयोग की गाइडलाइन को ध्यान में रख कर हो रही है. मजिस्ट्रियल निष्पक्ष जांच पर जिले के लोगों की नजरें टिकी हुई हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो खोल रहा मामले की पोल

वहीं घटना के बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आ चुका है. इसमें एक चश्मदीद युवती पूरे घटनाक्रम को बयां कर कह रही कि पुलिस ने गांव से पीटते- घसीटते हुए घोड़ा वाले ट्रेनर को थाने में ले जाकर मार डाला. सबकुछ उसके सामने हुआ. उसे व उसकी बहन को भी ले जाकर पीटा गया. वह रोते हुए अपना जख्म दिखा रही. वहीं दूसरा वीडियो घटना के वक्त का सामने आया, जहां से सादे वेश में थानेदार घोड़ा वाले मजदूर को घसीटते हुए ले जा रही. नहर के पास से एक जवान राइफल तान रहा है. महिलाओं के हल्ला करने पर पुलिस लौट जा रही है.

पुलिस के खौफ से गांव खाली, महिलाओं में दहशत

मदरवानी कांड किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है. मंगलवार को पुलिस की कार्रवाई के बाद गांव छोड़कर पुरुष गायब है. महिलाओं के सामने पुलिस का वह चेहरा नाच रही है. यहां शराब माफिया अजय यादव को अरेस्ट करने गयी पुलिस टीम पर हमला तब हो गया, जब पुलिस वाले वर्दी में नहीं थे. शराब माफिया ने अपराधियों के होने की बात कह कर हल्ला कर दिया. 10-12 की संख्या में ग्रामीण टूट पड़े. राइफल छीन ली. ग्रामीणों का आरोप है कि उसके बाद पुलिस ने कार्रवाई में बेरहमी से पीटा. ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस पिटाई में यूपी के गाजीपुर जिले के सुभवाल थाना के ढढनी गांव निवासी नन्हकू राम का पुत्र 35 वर्षीय मजदूर अनिल राम की मौत हो गयी. जबकि दर्जनों की संख्या में महिलाएं व बच्चे जख्मी हो गये.

पुलिस का दावा, आत्मरक्षार्थ में करना पड़ा बल प्रयोग

मदरवानी कांड में पुलिस कप्तान अवधेश दीक्षित ने दावा किया है कि पुलिस को आत्मरक्षार्थ में चेतावनी देने के बाद नियंत्रित तरीके से बल का प्रयोग किया गया. फुलवरिया थाने में लगे सीसीटीवी में मारपीट नहीं मिली है. शराब माफिया की गिरफ्तारी के क्रम में पुलिस टीम पर हमला किया गया. उसके बाद पुलिस टीम द्वारा यूपी के रहने वाले मजदूर अनिल राम को फुलवरिया थाना द्वारा एक कांड के अनुसंधान में पूछताछ के लिए डिटेन किया गया था. पूछताछ के बाद अचानक उनकी तबीयत खराब हो गयी, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. इलाज के क्रम में उनकी मृत्यु हो गयी. उसके परिजनों ने लिखित में बीमार होने की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel