24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : शादी के 14 महीने बाद विवाहिता की गला दबाकर हत्या, पति-ससुर समेत चार धराये

Gopalganj News : शादी के बाद दहेज में बाइक और सोने की चेन की डिमांड पूरी नहीं होने पर महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गयी.

गोपालगंज. शादी के बाद दहेज में बाइक और सोने की चेन की डिमांड पूरी नहीं होने पर महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गयी. वारदात के बाद परिजन शव को कमरे में छोड़कर फरार हो गये.

अन्य आरोपितों की तलाश में छापेमारी जारी

घटना मीरगंज थाना क्षेत्र के बड़कागांव की है. मृतक महिला का नाम प्रीति देवी है, जो मनीष कुमार सोनी की 22 वर्षीया पत्नी थी. महिला की शादी करीब 14 माह पूर्व 23 अप्रैल 2024 को हुई थी. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मृतका के पति मनीष कुमार सोनी, ससुर श्री भगवान सोनी समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपितों की तलाश में पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. वहीं, शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं, इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

हत्या से पहले मां-बाप से हुई थी बात

कुचायकोट थाने के कुचायकोट गांव के रहनेवाले प्रीति के पिता मनोज प्रसाद का कहना है रविवार की रात में करीब नौ बजे के आसपास बेटी ने कॉल किया था और अपनी मां से बातचीत की थी. बातचीत के दौरान वह घबरायी हुई थी. कुछ बतानेवाली थी, तब तक उसके फोन को किसी ने छीन लिया और मोबाइल बंद हो गया. कुछ घंटे बाद प्रीति के पति का कॉल आया कि वह बीमार है और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में लेकर जा रहे हैं.

निजी क्लिनिक में ले गये परिजन

सदर अस्पताल में प्रीति के पिता मनोज प्रसाद और अन्य सदस्य पहुंच गये थे, लेकिन प्रीति को लेकर उसके पति और ससुर निजी अस्पताल में लेकर गये, जहां मौत होने की पुष्टि होने के बाद वापस घर लेकर चले गये. इधर, सदर अस्पताल में पहुंचे परिजन भी सूचना पीछा करते हुए बड़कागांव में पहुंचे, जहां कमरा बंद था और शव कमरे में था. पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

जांच कर हो रही कार्रवाई : एसडीपीओ

इस सबंध में हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. मृतका के पति समेत चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. परिवार की ओर से लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel