22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : धूप-छांव के बीच दो डिग्री गिरा जिले का पारा, उमस और गर्मी करती रही लोगों को बेचैन

आसमान में बादलों की आवाजाही के बीच बीच- बीच में धूप ने भी प्रभाव जमाया. इसके बाद भी पिछले 24 घंटे में 2.4 डिग्री पारा गिरा है.

गोपालगंज. आसमान में बादलों की आवाजाही के बीच बीच- बीच में धूप ने भी प्रभाव जमाया. इसके बाद भी पिछले 24 घंटे में 2.4 डिग्री पारा गिरा है. इसके बाद भी उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिल पा रही. दिन भर लोग पसीने से व्याकुल रहे. कई बार ऐसा लगा कि बारिश होगी, लेकिन नहीं हो सकी. कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी होकर रह गयी.

समय से मानसून पहुंचने की उम्मीद

वहीं, मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि मानसून के समय से गोपालगंज समेत पूरे उत्तर बिहार परिक्षेत्र में पहुंचने की उम्मीद है. अभी आसमान में उत्तर-पश्चिमी तो नीचे पुरवी हवाओं के रास्ता काटने की वजह से बिहार और बंगाल के सरहद वाले इलाके में ठिठका हुआ है. मौसम विज्ञानी डॉ पांडेय का मानना है कि 11-12 जून से मानसून फिर रफ्तार पकड़ सकता है. इसके साथ बंगाल की खाड़ी से आ रहीं हवाएं भरपूर नमी लेकर आ रही हैं इसकी वजह से बादल बनते रहेंगे और तेज हवाएं चलेंगी, जिससे अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी नहीं होगी, लेकिन उमस बनी रहेगी. वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉ पांडेय ने बताया कि चक्रवाती हवाओं के घेरे बने होने के कारण हवाएं उस तरफ खिंच जा रही हैं. इसके अलावा रूस में भी बड़ा चक्रवाती घेरा बना हुआ है. यह भी हवाओं को खींच रहा है.

अब नहीं होगी तापमान में बढ़ोतरी

इस वजह से मानसून रुक गया है. बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनते ही मानसून फिर रफ्तार पकड़ लेगा. इसके अलावा उत्तर-पश्चिमी हवाएं आ रही हैं. जब पश्चिमी हवाएं आती हैं, तो अपने साथ राजस्थान के थार मरुस्थल की गर्मी लेकर आती हैं. पश्चिमी हवाओं के न आने से तापमान में बढ़ोतरी नहीं होगी. लू चलने के आसार खत्म हो रहे.

गरज-चमक के साथ रहेगी बादलों की आवाजाही

मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय में अधिकतम तापमान सामान्य औसत 40.9 डिग्री से 5.5 डिग्री कम होकर 35.4 रहा है. रात का न्यूनतम तापमान सामान्य औसत 27.5 डिग्री से थोड़ा काम रहा. आर्द्रता घटकर 36 % पर पहुंच गयी है, जबकि पुरवा हवा 11.3 किमी की रफ्तार से चलती रही. विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है कि पांच जून तक इसी तरह का मौसम बना रहेगा. गरज-चमक के साथ बादलों की आवाजाही रहेगी और स्थानीय स्तर पर कहीं-कहीं बूंदाबांदी और हल्की बारिश हो सकती है.

मई में तीन बार 43 और छह बार 41 डिग्री के पार रहा तापमान

इस बार मई में अधिकतम तापमान तीन बार 43 डिग्री और छह बार 41 डिग्री के पार रहा है. मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि मई का सामान्य औसत तापमान 40 डिग्री सेल्सियस है. इस सीजन में पारा सात मई को 43 डिग्री पर पहुंचा. इसके बाद 11, 13, 14, 15, 16 और 18 मई को 41 डिग्री के पार रहा है. अधिकतम तापमान सबसे ज्यादा 16 मई को 43.4 डिग्री रहा. यह सामान्य औसत से 3.8 डिग्री अधिक रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel