गोपालगंज. मंत्री गन्ना उद्योग विभाग -सह- प्रभारी मंत्री कृष्णनंदन पासवान की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री के सीवान में आयोजित कार्यक्रम के लिए जिले विगत 10 वर्षों से संचालित केंद्र प्रायोजित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की.
दिये गये कई निर्देश
बैठक में आगामी 20 जून को सीवान जिले के पचरुखी स्थित जसौली पंचायत में प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेंद्र मोदी के आगमन एवं उक्त अवसर पर शिलान्यास होने वाली योजनाओं के सफल कार्यान्वयन के लिए, सारण प्रमंडल अंतर्गत गोपालगंज जिले की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयुक्त सारण प्रमंडल छपरा राजीव रौशन द्वारा मार्गदर्शन स्वरूप कई आवश्यक निर्देश दिये गये. उन्होंने कहा कि अपार जनसमूह की सूक्ष्म योजना बनाकर लोगों के आवागमन एवं वाहनों के परिचालन का बेहतर प्रबंधन किया जाये. चिह्नित मार्गों पर शुद्ध पेयजल, शौचालय की समुचित व्यवस्था तथा स्थान-स्थान पर साइनेज लगाना सुनिश्चित किया जाये.
सजगता और सावधानी बरतने का दिया निर्देश
उन्होंने प्रत्येक स्तर पर अत्यंत सजगता और सावधानी बरतने का निर्देश दिया, ताकि कार्यक्रम में किसी प्रकार का अवरोध न हो. उन्होेंने उपस्थित सभी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए विशेष रूप से जोर दिया कि सभी अधिकारी कृत-संकल्प होकर दृढ़ता से अपने उत्तरदायित्वों का पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करें, यही प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है.
अपने-अपने उत्तरदायित्व को पूरा करें : मंगल पांडेय
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने भी सभी अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी विभाग अपने-अपने उत्तरदायित्व स्पष्ट रूप से चिह्नित करें और उसकी पूर्ण निष्पक्षता एवं निष्ठा से पूर्ति सुनिश्चित करें. बैठक के अंत में प्रभारी मंत्री -सह- गन्ना विकास मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने गोपालगंज के सभी विभागीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि आगामी 20 जून को आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी अधिकारी उत्साहित एवं जिम्मेदारीपूर्वक अपनी-अपनी भूमिकाओं में सार्थक भागीदारी सुनिश्चित करें.
प्रशासन ने मंत्री व विधान पार्षद का किया स्वागत
इसमें मंत्री मंगल पांडेय, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के मंत्री जनक राम, विधान परिषद सदस्य राजीव कुमार उर्फ गप्पू बाबू, आयुक्त सारण प्रमंडल छपरा राजीव रौशन को, डीएम पवन कुमार सिन्हा द्वारा पुष्प-पौधा देकर स्वागत किया गया. वहीं, डीएम को जिला बंदोबस्त पदाधिकारी अजय कुमार एवं एसपी अवधेश दीक्षित को अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन सादुल हसन द्वारा पुष्प-पौधा भेंट कर स्वागत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है