24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : बलथरी चेकपोस्ट पर 86 लाख रुपये की चांदी के साथ दो को पुलिस ने दबोचा

Gopalganj News : बलथरी चेकपोस्ट पर पुलिस ने एक बस की तलाशी में बैग में छिपाकर ले जायी जा रही चांदी की पायल बरामद की है, जो 80 किलो वजन की है.

कुचायकोट. बलथरी चेकपोस्ट पर पुलिस ने एक बस की तलाशी में बैग में छिपाकर ले जायी जा रही चांदी की पायल बरामद की है, जो 80 किलो वजन की है. बाजार में उसका मूल्य 86 लाख रुपये है. पुलिस ने इस कार्रवाई में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है.

आगरा से मुजफ्फरपुर और दरभंगा लेकर जा रहे थे चांदी

चांदी आगरा से लेकर मुजफ्फरपुर व दरभंगा ले जा रहा था. पुलिस ने बताया कि मुजफ्फरपुर व दरभंगा ले जाने की बात सामने आयी है. पुलिस ने आयकर विभाग को सूचना दी है. कुचायकोट थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि पुलिस बलथरी स्थित पुलिस पोस्ट पर वाहनों की जांच कर रही थी. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश की ओर से आ रही एक बस को रोककर तलाशी ली गयी.

बस की डिक्की में चार बैग में छिपाकर रखी गयी थी चांदी

बस की डिक्की में चार बैग में छिपाकर रखी गयी चांदी की पायल बरामद की गयी. पुलिस ने आगरा के मोनू व अरुण को हिरासत में लेकर पूछताछ की. दोनों लोग चांदी की पायल के बारे में स्पष्ट कागजात नहीं दिखा सके. थानाध्यक्ष ने बताया कि मुजफ्फरपुर से जीएसटी टीम को बुलाया गया है. टीम के आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी.

कई बार चांदी के बिस्कुट व पायल हो चुके हैं बरामद

बलथरी स्थित बैरियर पर शराबबंदी के बाद से शराब जांच के दौरान कई बार चांदी का बिस्कुट तथा पायल बरामद किये जा चुके हैं. कुछ मामलों में जीएसटी टीम द्वारा जांच के बाद सामान छोड़ भी दिया गया है जबकि कई बार चांदी के बिस्कुट तथा पायल को जब्त करते हुए जीएसटी चोरी करने वाले लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. इसके बावजूद आगरा से चांदी की पायल लाने का सिलसिला लगातार जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel