गोपालगंज. जादोपुर थाना क्षेत्र के बलुआ टोला में 16 वर्षीया सोनम कुमारी की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. फोरेंसिक और तकनीकी जांच के आधार पर पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है, जिससे थाने में गहन पूछताछ की जा रही है.
घर के बाहर टहलने के दौरान हो गयी थी लापता
परिजनों के अनुसार, आठ जून की रात सोनम खाना बनाने के बाद गर्मी की वजह से घर के बाहर टहलने निकली थी. इसके बाद वह अचानक लापता हो गयी. देर रात उसका शव गन्ने के खेत में मिला. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच तेज कर दी है.
साजिश के तहत हुई हत्या
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सोनम की हत्या साजिश के तहत की गयी है. हत्या के कुछ ही घंटों बाद शव मिलना और परिजनों का सबसे पहले घटनास्थल पर पहुंचना, जांच के अहम बिंदु हैं. जानकारी के मुताबिक मृतका गर्भवती थी, जिससे हॉरर किलिंग की आशंका भी जतायी जा रही है. इससे पहले सिहोरवा गांव में ऐसी ही एक घटना में मृतका के माता-पिता को जेल भेजा जा चुका है. इसके अलावा पुलिस को किशोरी के प्रेम प्रसंग की भी जानकारी मिली है, और जिनसे उसका संपर्क था, उनकी भूमिका की भी जांच की जा रही है. पुलिस का दावा है कि वह हत्यारों के बेहद करीब पहुंच गयी है और जल्द ही इस सनसनीखेज मामले का खुलासा कर दिया जायेगा.
क्या है सोनम की हत्या का पूरा मामला
जादोपुर थाना क्षेत्र के बलुआ टोला में आठ जून की रात में सुभाष साह की पुत्री सोलह वर्षीय सोनम कुमारी घर के पास से अचानक लापता हो गयी. रात में परिजनों को उसका शव गन्ने के खेत में मिला. अगले दिन नौ जून को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया. हत्या की वजह का खुलासा पुलिस नहीं कर सकी. पोस्टमार्टम के दौरान सोनम कुमारी सात माह की प्रेग्नेंट निकली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है