गोपालगंज. फुलवरिया थाने के मदरवानी में शराब की सूचना पर छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस हमले में होमगार्ड जवान अवधेश तिवारी का राइफल भी छीन ली. पुलिस अधिकारी समेत तीन जवानों को चोटें आयी हैं.
महिला व एक अन्य को पुलिस ने लिया हिरासत में
घटना मंगलवार की रात सात बजे की बतायी जा रही. उधर, घटना के बाद आनन- फानन में हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने मीरगंज, श्रीपुर थाने से पुलिस बल बुला लिया. पुलिस हमलावरों की तलाश में छापेमारी कर रही है. पुलिस एक बुजुर्ग महिला के अलावा एक अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटी है. हालांकि पुलिस के अधिकारी कुछ भी बताने से इंकार कर रही है.
शराब माफिया के गांव में होने के इनपुट पर पहुंची थी पुलिस
पुलिस कप्तान अवधेश दीक्षित ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने राइफल को बरामद कर लिया है. एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. एसडीपीओ कार्रवाई करने में जुटे हैं. पुलिस कप्तान ने बताया कि मदरवानी गांव में कुख्यात शराब माफिया अजय यादव के गांव में होने की इनपुट के बाद पुलिस वहां पहुंची थी. अजय यादव को पुलिस ने दबोच लिया. कुछ ग्रामीणों ने हमला कर उसे छुड़ा लिया. उसी क्रम में राइफल को भी छीन लिया गया था. बाद में राइफल को बरामद कर ली गयी है. उस गांव में कई शराब माफियाओं के नाम सामने आये हैं. पुलिस उनपर कार्रवाई करने में जुटी है. शराब माफियाओं को संरक्षण देने वालों की भी तलाश की जा रही है. यूपी से इन लोगों के द्वारा शराब की तस्करी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है