गोपालगंज. शहर के आंबेडकर भवन में रविवार को आयोजित प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में 515 प्रतिभावानों को सम्मानित किया गया.
डीएम-एसपी समेत अन्य अधिकारियों ने किया उद्घाटन
कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम पवन कुमार सिन्हा, पुलिस कप्तान अवधेश दीक्षित, वरीय उपसमाहर्ता अजय कुमार, वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश सिंह, मिशन आइएएस के नीलेश त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. ओशेनिक माइंड स्कूल की छात्राओं ने सरस्वती वंदना कर कार्यक्रम का आगाज किया. उसके बाद बीपीएस पब्लिक इंग्लिश स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया.
मेडल व प्रशस्तिपत्र देकर किया गया सम्मानित
समारोह में इंटर व मैट्रिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले जिले के 515 छात्र-छात्राओं को प्रभात खबर की ओर से मेडल व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में डीएम-एसपी के अलावे भारतीय रेलवे के आइआरसीटी के डायरेक्टर मनोज कुमार शर्मा ने छात्रों को सम्मानित करने के साथ ही उनका उत्साहवर्धन किया. इनके अलावा अन्य अतिथियों ने प्रभात खबर की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि छात्रों के करियर को उड़ान देकर निखारने का काम किया गया है. सम्मानित होने के बाद उत्साह से लबरेज छात्रों ने अपने जीवन में नयी उड़ान भरने का संकल्प लिया. इस दौरान आंबेडकर भवन छात्र-छात्राओं और अभिभावकों से खचाखच भरा हुआ था. कार्यक्रम में जिले के गणमान्य लोग और शिक्षाविद् शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है