23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : मतदाता सूची में नाम जोड़ने या हटाने की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रहे : डीएम

Gopalganj News : कलेक्ट्रेट के सभागर में डीएम पवन कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में सभी इआरओ एवं एइआरओ के साथ बैठक की गयी.

गोपालगंज. कलेक्ट्रेट के सभागार में डीएम पवन कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में सभी इआरओ एवं एइआरओ के साथ बैठक की गयी. डीएम ने मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय राजनीतिक दलों के अध्यक्ष, सचिव, प्रतिनिधियों की उपस्थिति में विशेष गहन पुनरीक्षण गतिविधियों पर विस्तृत प्रकाश डाला.

घर-घर जाकर होगा सत्यापन

सभी पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए घर-घर जाकर सत्यापन होगा. राजनीतिक दलों को पुनरीक्षण प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया जायेगा. जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण कराये जाने के निर्देश जारी किये गये हैं. यह पुनरीक्षण आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों और समय-सारणी के अनुसार आयोजित किया जायेगा. इस गहन पुनरीक्षण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित हों ताकि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें, कोई भी अपात्र व्यक्ति मतदाता सूची में शामिल न हो और मतदाता सूची में नाम जोड़ने या हटाने की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रहे.

वर्ष 2003 में किया गया था मतदाताओं का सत्यापन

इससे पूर्व गहन पुनरीक्षण वर्ष 2003 में किया गया था. वर्तमान में तेजी से हो रहा शहरीकरण, लगातार होने वाला प्रवासन, नये युवाओं का 18 वर्ष की आयु पूरी कर मतदाता बनने की पात्रता प्राप्त करना, मृत्यु की जानकारी का समय पर न मिलना जैसी स्थितियों के कारण यह गहन पुनरीक्षण आवश्यक हो गया है ताकि त्रुटिरहित और विश्वसनीय मतदाता सूची तैयार की जा सके. मतदान केंद्र पदाधिकारी (बीएलओ) घर-घर जाकर सत्यापन करेंगे. पुनरीक्षण के दौरान आयोग भारत के संविधान के अनुच्छेद 326 तथा जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की धारा 16 में उल्लिखित मतदाता के रूप में पंजीकरण की पात्रता और अयोग्यता संबंधी प्रावधानों का पूरी तरह से पालन करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel