कुचायकोट. यूपी के सीमावर्ती इलाके का बाजार पकड़ी में पंजाब पुलिस ने मंगलवार को छापेमारी कर दो करोड़ के साइबर फ्रॉड के केस में दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया. पंजाब पुलिस के साथ कुचायकोट थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की.
पूछताछ में जुटी पुलिस
दोनों से पुलिस सघन पूछताछ करने में जुटी है. पुलिस के वरीय अधिकारी इस मामले में फिलहाल कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पंजाब पुलिस की टीम ने पकड़ी में छापेमारी की. साइबर फ्रॉड से जुड़े दोनों युवकों को दबोच लिया. दोनों के बैकग्राउंड को खंगाला जा रहा. कंप्यूटर की दुकान पर ऑनलाइन पेमेंट व नेट बैंकिंग चलाते थे. इन लोगों के द्वारा आधार कार्ड व अंगूठा के निशान से राशि लेन- देन का काम करते थे. ऐसे में पंजाब से उनके खाते में दो करोड़ से अधिक की राशि फ्रॉड कर ली गयी है. इसकी जांच में पंजाब पुलिस सोमवार की शाम से ही डेरा डाली हुई थी. पंजाब पुलिस के रेड से इलाके में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है. पुलिस कप्तान अवधेश दीक्षित से संपर्क करने पर उनके क्राइम मीटिंग में होने से बात नहीं हो सकी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है