गोपालगंज. वीएम फील्ड में 23 जून 2025 से शुरू हो रही होमगार्ड बहाली प्रक्रिया को लेकर जिला पदाधिकारी पवन कुमार सिन्हा एवं पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने संयुक्त रूप से ब्रीफिंग की. यह प्रक्रिया 9 जुलाई 2025 तक चलेगी, जिसमें 395 रिक्त पदों पर होमगार्ड बहाली की जानी है. ज्ञात हो कि यह प्रक्रिया पूर्व में तकनीकी कारणों से स्थगित कर दी गयी थी.
भर्ती प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त
ब्रीफिंग के दौरान जिला पदाधिकारी ने सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को समय पर अपने कार्यस्थल पर उपस्थित होकर जिम्मेदारियों का निर्वहन करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता में शामिल इस भर्ती प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही, अनुशासनहीनता अथवा गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
पूरी प्रक्रिया टेक्नोलॉजी आधारित होगी
जिला पदाधिकारी ने बताया कि नामांकन की पूरी प्रक्रिया टेक्नोलॉजी आधारित होगी. इसमें रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन के माध्यम से तीन प्रकार के शारीरिक परीक्षण दौड़, हाइ जंप और लॉन्ग जंप की निगरानी की जायेगी, जबकि एक टेस्ट मैन्युअल रूप से संपन्न होगा. केवल योग्य उम्मीदवारों को ही अगले चरण में प्रवेश दिया जायेगा. भर्ती स्थल पर शांति व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, महिला उम्मीदवारों के लिए अलग व्यवस्था, प्रत्येक चरण की वीडियोग्राफी तथा पारदर्शिता बनाये रखने के निर्देश भी दिये गये हैं. जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी अभ्यर्थी से अवैध लेनदेन या सिफारिश की शिकायत मिलने पर संबंधित व्यक्ति पर कठोर विधिक कार्रवाई की जायेगी. जिला प्रशासन के अनुसार, गोपालगंज जिले के लिए आरक्षण रोस्टर के अनुसार 395 पदों के लिए 14,961 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.
पहले रजिस्ट्रेशन और इसके बाद शुरू होगा शारीरिक परीक्षण
नामांकन की प्रक्रिया में अभ्यर्थियों को पहले अपने स्लॉट के अनुसार उपस्थित होकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा, इसके बाद शारीरिक परीक्षण शुरू होगा. इसमें 6 मिनट में 1600 मीटर दौड़, ऊंचाई एवं सीने की माप, हाइ जंप, लॉन्ग जंप तथा अंत में मेडिकल जांच की प्रक्रिया शामिल है. इस अवसर पर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार, एसडीपीओ प्रांजल, डीएसपी मुख्यालय सुबोध मिश्रा, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ शशि प्रकाश राय, वरीय उपसमाहर्ता शिवम गुप्ता एवं अजय कुमार, कोषागार पदाधिकारी शशिकांत आर्य, गृहरक्षा वाहिनी के समादेष्टा अविनाश कुमार, डीपीओ स्थापना जमालुद्दीन, सर्वशिक्षा अभियान के डीपीओ राजन कुमार, अन्य संबंधित पदाधिकारी, पुलिस अधिकारी, शारीरिक शिक्षक और नोडल पदाधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है