गोपालगंज. पुलिस ने एसटीएफ की के साथ डुमरिया घाट पुल पर नाकेबंदी कर महम्मदपुर थाना क्षेत्र में दर्ज दो अहम लूट कांडों में वांछित और 25 हजार रुपये का इनामी अपराधी मिथिलेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया. वह पूर्वी चंपारण जिले के बिजधारी थाना अंतर्गत मनोहर छपरा गांव का रहने वाला है.
भागने के क्रम में लुटेरे के पैर और घुटने में आयीं चोटें
गिरफ्तारी के दौरान लुटेरा खुद को पुलिस से घिरा देख भागने की कोशिश की, इसी क्रम में उसके पैर और घुटने में चोटें आयीं. उसे दबोचने के बाद प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल, गोपालगंज में भर्ती कराया गया. वहां डॉक्टरों ने उसका इलाज किया. वह खतरे से बाहर है. पुलिस पूछताछ में उसने लूट कांड के अपराध को स्वीकार किया. आरोपित मिथिलेश कुमार महम्मदपुर थाना कांड संख्या 60/25 (सीएसपी लूट कांड) और कांड संख्या 61/25 (लूट की योजना बनाने से संबंधित) में वांछित था. इसके अलावा, बिहार के विभिन्न जिलों में भी उस पर कई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.
मोबाइल से खुलेगा नेटवर्क का राज
अपराधी मिथिलेश कुमार की मोबाइल पुलिस के हाथ लगी है. महम्मदपुर के थानाध्यक्ष संदीप कुमार मोबाइल के सीडीआर को खंगालने में जुटे हैं. एसपी कार्यालय के साइबर एक्सपर्ट से सहयोग लेकर उसके नेटवर्क की जांच कर रही है. पुलिस कई लोगों से पूछताछ की तैयारी में जुटी है. यह गैंग सारण, चंपारण, गोपालगंज तक सक्रिय रहा है.
बड़ा नेटवर्क आया सामने, हो रही छापेमारी : एसपी
पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार ने बताया कि लुटेरा मिथिलेश कुमार की गिरफ्तारी के बाद एक बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ है. उसके गैंग में कई सदस्य शामिल हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. उसकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में लूट की घटनाओं पर रोक लगेगी और यह कार्रवाई अपराधियों में एक कड़ा संदेश देगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है