कुचायकोट. यूपी से बिहार चोरी से लकड़ी लेकर जा रही ट्रक को पुलिस ने जब्त किया. मौके से यूपी के कुशीनगर जिला के तरेया सुजान थाना क्षेत्र के लतवा गांव निवासी सलमान तथा नासिर को हिरासत में लिया गया है. कुचायकोट पुलिस ने ट्रक को जब्त करने के साथ सघन पूछताछ के बाद वन विभाग को ट्रक व लकड़ी को सौंप दिया.
ट्रक चालक व खलासी के पास नहीं था कोई कागज
अब आगे की कार्रवाई वन विभाग की टीम करेगी. बुधवार को कुचायकोट के बलथरी स्थित पुलिस पोस्ट पर जांच के दौरान अवैध रूप से परिवहन की जा रही सागवान की लकड़ी की जानकारी मिली. पुलिस ने ट्रक चालक व खलासी से लकड़ी के कागजात की मांग की. उन लोगों के पास कोई बिल्टी व कागज नहीं था. पुलिस को लगा कि लकड़ी चोरी की हो सकती है. उसे जब्त करते हुए कुचायकोट पुलिस ने मामले की जांच के लिए वन विभाग को सूचना दी. मौके पर पहुंचे रेंज ऑफिसर राजकुमार ने लकड़ी सहित ट्रक तथा दोनों आरोपितों को लेकर जांच शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि बिना कागज के सागवान की लकड़ी को यूपी के बस्ती जिले के अतरौली से समस्तीपुर सप्लाइ की जा रही थी. वन विभाग के बगैर परमिट का लकड़ी का परिवहन दंडनीय अपराध की श्रेणी में शामिल है. गिरफ्तार चालक व खलासी को जेल भेजने की तैयारी में वन विभाग जुटा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है