गोपालगंज. सावन मास बहे पुरवईया, बैला बेच किन धेनु गइया, जिले के किसानों को कृषि के महा पंडित घाघ की ये कहावत याद आ रही है. ऐसा कहा जाता है कि सावन महीने में पुरवा अगर बह रही हो, तो भला बारिश कैसे हो सकती है. ऐसा ही कुछ हाल इस बार बिहार में देखने को मिला.
अब तक महज 52 फीसदी किसानों ने की धान की रोपनी
माॅनसून ने जिले को दगा ही दे दिया. सावन के महीने में लगातार 21 दिनों से बारिश नहीं होने और आसमान से निकल रही तेज धूप और उमस भरी गर्मी से लोगों को बेहाल कर दिया है. मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय के मुताबिक, इस साल जुलाई महीने में सामान्य वर्षानुपात 310.10 मिमी के बदले अब तक 22 जुलाई तक 22.8 एमएम ही बारिश हो सकी है. अब तक महज 52 फीसदी किसानों ने धान की रोपनी की है. जिन्होंने धान रोप दिया है, उसका असर खेती में जुटे किसानों पर साफ तौर से दिख रहा. किसानों के सामने कर्ज को चुकाने की बड़ी चुनौती होगी. किसानों को समझ नहीं आ रहा कि आखिर अपनी फसल को कैसे बचाएं. धान की रोपनी तो किसी तरह से कर दिया लेकिन कम बारिश के चलते ये पौधे सूखते जा रहे हैं. ऐसे में खेतों में बढ़ती दरारें उनकी चिंता को कई गुना बढ़ा रही हैं.
पंपिंग सेट से रोज सिंचाई करना संभव नहीं हो पा रहा
ट्यूबवेल और पंपिंग सेट मशीन से धान की सिंचाई करने पर खेत में एक दिन पानी खड़ा होता है, अगले दिन फिर से खेत सूख जाते हैं. अमवां के किसान सुधाकर पांडेय कहते हैं कि बारिश के पानी से धान की सिंचाई बेहतर होती है, जिससे फसल में बीमारियों के लगने की संभावना काफी कम हो जाती है और पैदावार भी अच्छी होती है. भोरे के रामू तिवारी, राकेश प्रसाद, कैलाश सिंह का कहना है कि गरीब किसानों के लिए पटवन कर खेती करना मुश्किल है. बोरिंग वाले प्रति घंटा दो सौ रुपये पटवन मांग रहे हैं. गरीब किसानों के लिए पटवन का मूल्य चुकाना मुश्किल है. ऐसे में निराश होकर किसान अपने भाग्य को कोसने लगे हैं. बारिश के बिन हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है. किसान बर्बाद हो रही अपनी फसल को देखकर तड़प रहे हैं, लेकिन बेबस और लाचार हैं.आज से कुछ हिस्सों में हो सकती है हल्की बारिश
मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि मंगलवार को आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. कुछ इलाके में हल्की, तो कहीं-कहीं मध्यम बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. पूरे सप्ताह झमाझम बारिश की संभावना नहीं है. सोमवार को 3.1 डिग्री पारा बढ़ कर 35.8, तो न्यूनतम तापमान 29.6 डिग्री पर पहुंच गया. पूरे दिन सूर्यदेव के ताप के बीच आर्द्रता 66 से 80 प्रतिशत पर पहुंच गयी जबकि पुरवा हवा 8.6 किमी की रफ्तार से चलती रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है