गोपालगंज. मीरगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में झुंड बनाकर आये कुछ लोगों ने एक परिवार के चार लोगों मारपीट कर घायल का दिया. घटना के बाद तनाव का माहौल है. पुलिस गांव में कैंप कर रही है. मारपीट के छह आरोपितों को भी गिरफ्तार किया है.
हाइ अलर्ट मोड में आयी पुलिस
मुहर्रम को ध्यान में रखते हुए पुलिस यहां हाइ अलर्ट मोड में आ गयी है. पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस की सख्ती के बीच लोगों में गुस्सा दिख रहा है. बताया जाता है कि तीन जुलाई की दोपहर गांव के ही कुछ लोग झुंड बनाकर पहुंचे और विशाल कुमार शर्मा के साथ मारपीट करने लगे. हल्ला हंगामा सुनकर परिवार के लोग जब पहुंचे, तो उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया गया. घायलों को इलाज के लिए स्थानीय लोगों द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया. घटना के बाद इलाके में खौफ व तनाव को देख इलाके में लोगों के आक्रोश को देख पुलिस एहतियातन कार्रवाई में जुटी है.
पुलिस ने इनको किया गिरफ्तार
इधर घटना की सूचना पर पहुंची मीरगंज थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छह आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपितों में सैयद सफदर अली के पुत्र शमशेर खान, आलमगीर खान, सैयद असरफ अली उर्फ भोली, कैफ अली उर्फ पिंटू, अरमान खान और गुलाब खान के पुत्र एकरामुद्दीन खान उर्फ जंगली शामिल हैं. सभी अभियुक्त फतेहपुर गांव के निवासी हैं.18 नामजद और 10 अज्ञात पर प्राथमिकी
घटना को लेकर पीड़ित विशाल कुमार शर्मा ने मीरगंज थाने में तहरीर देकर 18 लोगों को नामजद व 10 अज्ञात से कुल 28 लोगों पर शिकायत दर्ज करायी. मीरगंज थानाध्यक्ष अनिल कुमार, सब इंस्पेक्टर विनीत विनायक तथा पुलिस बन के जवानों ने गांव में पहुंचे और कैंप कर शांति बहाल की. वहीं गिरफ्तार आरोपितों को शुक्रवार को संबंधित न्यायालय के लिए भेज दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि अन्य नामजद और अज्ञात आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गांव में शांति व्यवस्था बहाल कर ली गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है