गोपालगंज. वीआइपी के जिला कोषाध्यक्ष व शहर के प्रमुख मिठाई कारोबारी सुरेंद्र प्रसाद की बेटी ज्योति के हाइप्रोफाइल हत्याकांड के बाद रविवार को शव की तलाश में परिजनों के साथ एसडीआरएफ की टीम गंडक नदी में उतरी. नदी को डुमरिया घाट से लेकर बंगरा घाट तक खंगाला.
सात घंटे की मशक्कत के बाद एसडीआरएफ को मिला शव
सात घंटे बाद फैजुल्लाहपुर के पास कुछ हलचल एनडीआरएफ को मिली. उसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने नदी में उतरकर शव को बरामद किया. सुरेंद्र प्रसाद के आग्रह पर प्रशासन एक्शन में आया था और बैकुंठपुर के सीओ गौतम कुमार सिंह भी शव की तलाश कराने के लिए मौके पर कैंप किये रहे. शव को देखने के बाद मौजूद लोगों ने बताया कि ज्योति के गले को काटने का निशान मिला, उसकी आंखें भी निकाली गयी थी हाथ-पैर को पीछे की ओर बांधकर नदी में डाल दिया गया था ताकि शव बाहर ना आ सके.
पुलिस लापता मानकर कर रही थी कार्रवाई
उधर पुलिस उसे अभी लापता मानकर कार्रवाई को आगे बढ़ा रही थी. वहीं आम लोग महम्मदपुर पुलिस पर मुखिया शंभु सहनी के राजनीतिक रसूख व प्रभाव में आकर कार्रवाई करने से कतराने का आरोप लगा रहे थे. पुलिस अब शव को पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में जुटी है.
थाने में तहरीर आते ही मुखिया का परिवार भूमिगत
ज्योति की हत्या दहेज की मांग को लेकर किये जाने की लिखित तहरीर महम्मदपुर थाना में मिठाई कारोबारी सुरेंद्र प्रसाद के तरफ से आने के साथ ही मुखिया शंभु प्रसाद परिवार के साथ भूमिगत हो गया. जबकि पुलिस ने वीआइपी नेता की तरफ से लोगों में आक्रोश को देखते हुए ज्योति के पति राजू सहनी को हिरासत में रखा है. अब शव मिलने के बाद पुलिस कार्रवाई का रुख ही बदल गया है.गैंगरेप कांड का आरोपित रहा है राजू
परसौनी पंचायत के मुखिया शंभु सहनी के पुत्र राजू सहनी पर दो अगस्त 2018 में नाबालिग लड़की के साथ गैंग रेप की घटना में आरोपित था. तीन लड़कों मिलकर 14 वर्षीया किशोरी के साथ गैंग रेप के कांड को अंजाम दिया था. महम्मदपुर थाने में कांड सं- 138/2018 पॉक्सो एक्ट में कांड दर्ज है.यह है पूरा मामला
सरेया वार्ड नं तीन के रहने वाले वीआइपी कोषाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद ने अपनी बेटी ज्योति की शादी 20 मई 2023 को महम्मदपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी वार्ड नं -1 के रहने वाले तथा परसौनी ग्राम पंचायत के मुखिया शंभु सहनी के पुत्र राजू सहनी के साथ की. शादी में अपनी औकात के मुताबिक उपहार भी दिया था. ज्योति को एक छह माह का पुत्र भी है. सुरेंद्र प्रसाद ने कहा कि मेरी पुत्री अपनी ससुराल में थी. बीच-बीच में कई बार ससुराल के लोगों के द्वारा उसे दहेज में कार की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जाता था. हेचरी खोलने के लिए पांच लाख रुपये की मांग कर रहे थे, जिसे पूरा कर पाने में असमर्थ था. कई बार ससुराल में जाकर परिजनों को समझा कर पुत्री को ठीक से रखने का आग्रह किया था. इस बीच गत 4 जुलाई की सुबह 5:30 बजे मेरे समधी शंभु सहनी ने कॉल कर बताया कि आपकी लड़की सुबह से अपने कमरे में नहीं है. वह अपने पुत्र को छोड़ कर कहीं चली गयी है.पुलिस केस की गंभीरता से कर रही जांच : एसडीपीओ
एसडीपीओ – 2 राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस को शव मिल गया है. हाइप्रोफाइल केस को गंभीरता से लेकर जांच कर रही है. वरीय अधिकारी भी मॉनीटरिंग कर रहे हैं. दोषी चाहे कितने भी पावरफुल क्यों ना हो, बख्शे नहीं जा सकते.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है