गोपालगंज. सोमवार को गोपालगंज शहर दिनभर भीषण जाम की चपेट में रहा. सुबह से लेकर शाम तक सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें रेंगती नजर आयी. डाकघर चौक से लेकर आंबेडकर चौक और अस्पताल रोड से कमला राय कॉलेज तक सैकड़ों वाहन घंटों फंसे रहे.
कई छात्र-छात्राएं फंसे रहे जाम में
जाम की स्थिति ऐसी रही कि कई एंबुलेंस, प्रशासनिक अधिकारियों और वीआइपी की गाड़ियां भी इसमें फंसी रहीं. मरीजों और जरूरी काम से जा रहे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सबसे ज्यादा दिक्कत स्नातक की परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थियों को हुई. शहर के अलग-अलग इलाकों से परीक्षा केंद्रों की ओर निकले छात्र-छात्राएं जाम में फंस गये, जिससे उन्हें परीक्षा केंद्र पर पहुंचने में देर हुई. कई अभिभावकों ने बताया कि बच्चे समय से घर से निकले थे, लेकिन रास्ते में जाम ने उनका समय खराब कर दिया. जाम के बीच उमस भरी गर्मी ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी.
पैदल चलने वाले भी जूझते रहे जाम में
पैदल चलने वाले, दोपहिया वाहन चालक और बुजुर्ग भी सड़कों पर जूझते नजर आये. ट्रैफिक व्यवस्था की इस बदहाली ने प्रशासन की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिये हैं, खासकर तब, जब 20 जून को सीवान के जसौली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बड़ी जनसभा होने जा रही है. इस कार्यक्रम में गोपालगंज और चंपारण समेत आसपास के जिलों से भारी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना है. ऐसे में यदि ट्रैफिक व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से नहीं सुधारा गया, तो आने वाले दिनों में हालात और भी गंभीर हो सकते हैं. लोगों ने प्रशासन से ट्रैफिक कंट्रोल के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है