पंचदेवरी. आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर से तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. मतदान केंद्रों के युक्तीकरण का कार्य भी तेजी से चल रहा है. पंचदेवरी में कुल 85 मतदान केंद्र हैं.
बीडीओ कर रहे समीक्षा
बीडीओ राहुल रंजन द्वारा इन सभी केंद्रों की लगातार समीक्षा की जा रही है. समीक्षा के दौरान यह पाया गया है प्रखंड क्षेत्र में 14 मतदान केंद्र ऐसे हैं, जहां 12 सौ से अधिक मतदाता है. बीडीओ ने बताया कि चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार एक मतदान केंद्र पर अधिकतम 12 सौ मतदाता ही वोट डाल सकते हैं. मतदाताओं की संख्या 12 सौ से अधिक होने पर वहां एक और मतदान केंद्र बनाये जाने का निर्देश प्राप्त है.
बूथों पर मतदाताओं व चुनावकर्मियों के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी
आयोग के निर्देश के आलोक में संबंधित जगहों पर नये मतदान केंद्र बनाये जाने को लेकर निर्वाची पदाधिकारी को प्रस्ताव भेज दिया गया है. अन्य मतदान केंद्रों की तरह नये मतदान केंद्रों पर भी मतदाताओं व चुनावकर्मियों के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. बीडीओ ने बताया कि पेयजल, बिजली, शौचालय, फर्नीचर आदि मौलिक सुविधाओं को ध्यान में रखकर मतदान केंद्र तैयार किये जा रहे हैं. यदि किसी मतदान केंद्र पर कोई मौलिक सुविधा उपलब्ध नहीं है, तो इसकी रिपोर्ट तैयार की जा रही है. जिस विभाग के भवन में संबंधित मतदान केंद्र बनाया गया है, उस विभाग के स्थानीय पदाधिकारी को समस्या का शीघ्र समाधान कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है.
दिव्यांगों, महिलाओं व बुजुर्गों को मिलेगी विशेष सुविधा
बीडीओ ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर दिव्यांगों, महिलाओं व बुजुर्गों के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध रहेगी. मतदान के दौरान उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. इसके लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर व्यवस्था करायी जा रही है.
सभी पंचायतों में कर दी गयी है सेक्टर पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति
बीडीओ ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर किसी तरह की कमी न रह जाये, इसे लेकर पंचायतवार सेक्टर पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. महुअवा पंचायत में शिक्षक आनंद स्वरूप यादव, कोइसा में घनश्याम चौरसिया, सिकटिया में उपेंद्र नाथ माली, मझवलिया में जवाहर लाल सिंह, खालगांव में प्रसिद्ध नाथ राय, बनकटिया में शिवनाथ राम, सेमरिया में दुर्गाचरण पांडेय, भगवानपुर में अमरनाथ सिंह तथा मगहिया में विजय प्रसाद की नियुक्ति सेक्टर पदाधिकारी के रूप में की गयी है. सभी सेक्टर अपने पंचायत के सभी मतदान केंद्रों की समीक्षा करेंगे और यह रिपोर्ट तैयार करेंगे कि किन-किन मतदान केंद्रों को संवेदनशील व अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा जायेगा. मूलभूत सुविधाओं से संबंधित रिपोर्ट भी सेक्टर पदाधिकारी बीडीओ को सौपेंगे. वहीं पंचदेवरी में पर्यवेक्षकीय पदाधिकारियों की भी पंचायतवार प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. पर्यवेक्षकीय पदाधिकारी के रूप में प्रखंड उद्यान पदाधिकारी सतीश कुमार राय को महुअवा, कृषि समन्वयक प्रदीप कुमार मिश्र को कोइसा, बीसीओ विमलेश कुमार को सिकटिया, कृषि समन्वयक सुमंत दुबे को मझवलिया, पंचायत सचिव दुर्गेश्वर शर्मा को खालगांव, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी विकास कुमार को बनकटिया, पंचायत सचिव निरंजन कुमार को सेमरिया, मनोज कुमार को भगवानपुर तथा प्रखंड कृषि पदाधिकारी दिलीप कुमार को मगहिया पंचायत की कमान सौंपी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है