थावे. सोमवार को गोपालगंज-मीरगंज एनएच 531 पर थावे बस स्टैंड के पास भीषण जाम लग गया, जिससे कड़ी धूप में श्रद्धालुओं और राहगीरों में अफरा-तफरी मच गयी. जाम की स्थिति ऐसी हो गयी कि एनएच पर टोल प्लाजा से लेकर बेदुटोला तक वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं.
जाम हटाने में जुटी रही यातायात पुलिस
जानकारी मिलते ही यातायात पुलिस और थावे थाना की टीम मौके पर पहुंची और जाम हटाने में जुट गयी. जाम की सूचना मिलने पर एसपी अवधेश दीक्षित स्वयं थावे दुर्गा मंदिर गोलंबर चौक पहुंचे और ट्रैफिक व्यवस्था की समीक्षा की. उन्होंने बताया कि सोमवार और शुक्रवार को थावे दुर्गा मंदिर में पूजा करने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है, जिससे एनएच-531 पर वाहनों का दबाव बढ़ जाता है.
घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस टीम ने हटाया जाम
उन्होंने ट्रैफिक डीएसपी सोमेश मिश्रा और थानाध्यक्ष को पार्किंग व्यवस्था सुधारने तथा नियमित ट्रैफिक कंट्रोल के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि हर सोमवार और शुक्रवार को थावे बस स्टैंड पर यातायात पुलिस और दुर्गा मंदिर गोलंबर चौक पर थावे थाने की पुलिस तैनात रहेगी, ताकि श्रद्धालुओं और यात्रियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो. घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस टीम ने जाम को हटाया और यातायात व्यवस्था बहाल की. स्थानीय लोगों और यात्रियों ने जाम से राहत मिलने पर राहत की सांस ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है