24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : सावन की पहली सोमवारी आज, सजा महादेव का दरबार

Gopalganj News : सावन की पहली सोमवारी आज है. जिले के प्रमुख महादेव के मंदिर सज-धज कर पूजा के लिए तैयार हो चुके हैं.

गोपालगंज. सावन की पहली सोमवारी आज है. जिले के प्रमुख महादेव के मंदिर सज-धज कर पूजा के लिए तैयार हो चुके हैं. सोमवार को शिव की भक्ति परवान चढ़ेगी. शिव की भक्ति का रंग लोगों पर चढ़ा हुआ है. जलाभिषेक के लिए भक्तों का सैलाब होगा.

मंदिरों में उमड़ेगा श्रद्धालुओं का सैलाब

शहर के जनता सिनेमा रोड, शिवाजी चौक, हलखोरी साह के पोखरा, पुलिस लाइन बंजारी स्थित शिवालय में अहले सुबह से लोगों की भीड़ उमड़ेगी. महाभारत काल में स्थापित बैकुंठपुर के सिंहासिनी स्थित धनेश्वरनाथ महादेव मंदिर, राजा भूरिश्रवा की तपस्या स्थली लच्छीचक में बना शिव मंदिर, रामायण काल का मंदिर डुमरिया में शिव मंदिर, बंगरा शिव मंदिर के अलावा शेर के बाबा पुरुषोत्तम नाथ मंदिर, सिधवलिया मिल गेट मंदिर, डुमरिया के प्राचीन मंदिर, बढ़ेयां स्थित शिव मंदिर, मांझा स्थित शिवालय, रजोखर नवादा, कुचायकोट के बंगरा, बथना, थावे स्थित शिव मंदिरों में सोमवार को आस्था का जलाभिषेक करने की तैयारी है. शिव मंदिर में पुष्प, बेलपत्र, धतुरा, भांग से शिव के अनोखे शृंगार की तैयारी चल रही है.

थावे में शक्ति की आराधना कर महादेव के दर्शन के लिए निकल रहे कांवरिये

थावे, शक्ति की धरा थावे बिहार के प्रमुख धार्मिक स्थलों में एक मां सिंहासनी के दरबार में शीश नवा कर बाबा वैद्यनाथ की दर्शन के लिए कांवरिये जा रहे हैं. इससे रविवार को भी बिहार ही नहीं यूपी से भी हजारों की संख्या में कांवरियों की भीड़ लगी रही. मां के दर्शन के लिए चुनरी, पेड़ा चढ़ाकर मां से आशीर्वाद लेते दिख रहे. रविवार को पूरी तरह गेरूआ रंग छाया रहा. सावन में हर-हर महादेव के नारे गूंज रहे हैं. पावन संयोग पर श्रद्धालुओं ने मां भवानी के साथ महादेव की भी पूजा-अर्चना की. माता के दर्शन के लिये कांवरियों की टोली सुबह से लेकर शाम तक माता के दरबार में पहुंचती रही. रविवार को 20 हजार से अधि श्रद्धालुओं ने बोल बम के नारे लगाये तथा माता के दर्शन किये. गोपालगंज, सीवान, छपरा के अलावा झारखंड, नेपाल और बिहार एवं यूपी के विभिन्न कोने से भक्त मां के दर्शन के लिए पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel