गोपालगंज. बिहार चुनाव अक्तूबर-नवंबर में होना है. चुनाव में राजनीतिक दलों की ओर से अपनी तैयारियां की जा रही हैं. यह चुनाव भी खास होने जा रहा है. प्रभात खबर जनता की आवाज बनकर आपके बीच हमेशा रहा है. प्रभात खबर ने जनता की आवाज को देश में अलग मंच देने के लिए इलेक्शन एक्सप्रेस को पटना के गांधी मैदान से रवाना किया है. शनिवार को महम्मदपुर के बाबा मैरेज हॉल में शाम तीन बजे से बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता के मुद्दे को राजनीतिक दलों के नेताओं से आमने-सामने लाने के लिए चौपाल का आयोजन किया है. जिसमें इलाके की जनता सीधा सवाल अपने नेताजी से कर सकेंगे. नेताओं के जवाब, क्षेत्र के विकास के लिए उनका संकल्प, एजेंडा भी सामने होगा. प्रभात खबर के इस चौपाल में वोटरों के जिम्मेदारियों को भी बताया जायेगा. वोट की ताकत से कैसे समाज को बदला जा सकेगा उसे भी समझाने की कोशिश होगी. चुनाव में जनता का क्या मुद्दा होगा. बाढ़, शिक्षा, स्वास्थ्य, मकान, रोजगार, महंगाई, कृषि, पर्यटन, रेलवे, बसों की परिचालन जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र के मुद्दों पर चर्चा होगी. यह चौपाल बैकुंठपुर के चुनावी परिदृश्य को भी तय करेगा. जनता की नब्ज को टटोलने का काम भी चौपाल में होगा. इस पूरे संवाद का डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन रहेगी.
चौपाल में आएं, सीधा सवाल करें, आपका रहेगा इंतजार
प्रभात खबर की ओर से महम्मदपुर के बाबा मैरेज हॉल में शाम तीन बजे आप जरूर आएं. अपने मुद्दों को लेकर सीधे सवाल अपने नेता से करें. प्रभात खबर को आपका इंतजार रहेगा. तो चूके नहीं. इससे पूर्व बैकुंठपुर, महम्मदपुर, बरहिमा चौक, शेर व सिधवलिया में नुक्कड़ सभा में भी आपके सवाल सीधा सरकार तक पहुंचेगा.
प्रभात खबर की अपील, आपका वोट आपका ताकत
आपका वोट आपका ताकत है. एक वोट से सरकार बनती- बिगड़ती है. मतदान का अधिकार अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानूनों में भी शामिल है. इलेक्शन एक्सप्रेस लोगों को उनके वोट के अधिकार पर भी चर्चा कर एक स्वच्छ, ईमानदार, कर्मठ, क्षेत्र के विकास करने वाले उम्मीदवार को चुनने की अपील करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है