गोपालगंज. जाम में फंसकर दो वर्षीय मासूम की मौत के बाद शहर में यातायात प्रशासन नींद से जागा है. मंगलवार को ट्रैफिक डीएसपी सोमेश मिश्रा ने पूरे दल-बल के साथ सड़कों पर उतर कर विशेष अभियान चलाया. सुबह से लेकर शाम तक शहर के प्रमुख मार्गों पर अतिक्रमण हटाया गया और नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों पर चालान की कार्रवाई की गयी.
सड़क को किया गया अतिक्रमणमुक्त
अभियान की शुरुआत कलेक्ट्रेट परिसर और कचहरी रोड से हुई. यहां ठेला-खोमचा वालों को हटाया गया और सड़क को अतिक्रमणमुक्त किया गया. इसके बाद आंबेडकर चौक से लेकर अस्पताल रोड और घोष मोड़ तक ट्रैफिक पुलिस ने पैदल मार्च करते हुए सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को हटवाया. नो पार्किंग में खड़े दोपहिया व चारपहिया वाहनों के खिलाफ चालान काटा गया और मौके पर जुर्माना भी वसूला गया. दरअसल सोमवार को कुचायकोट के बेलवा गांव के दो वर्षीय बच्चे की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो गयी थी. परिवारवालों का आरोप था कि अस्पताल रोड में जाम के कारण समय पर नहीं पहुंच सके और इलाज के अभाव में बच्चे की जान चली गयी. इस घटना के बाद यातायात विभाग ने तत्काल सख्त कार्रवाई का निर्णय लिया.
सख्ती के बाद बिना बाधा सड़क पर चलती रहीं गाड़ियां
मंगलवार को पूरे दिन शहर की प्रमुख सड़कों से जाम पूरी तरह गायब रहा. अस्पताल रोड पर एंबुलेंस, वीआइपी वाहनों और परीक्षार्थियों की गाड़ियां बिना किसी बाधा के चलती रहीं. डीएसपी ने मॉल, बैंक, शो-रूम और अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिया कि वे अपनी निजी पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करें. सड़क पर वाहन खड़ा करने पर चालान की कार्रवाई जारी रहेगी. यह विशेष अभियान शहर में ट्रैफिक सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. डीएसपी ने बताया कि यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी और किसी भी स्थिति में शहर में जाम की समस्या नहीं होने दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है