23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News: ट्रांसजेडरों को मिलेगा पिछड़ा वर्ग कोटे में आरक्षण का लाभ, अब तक 4 प्रमाण पत्र किये गये निर्गत

Gopalganj News: डीएम ने बैठक में शामिल जिलास्तरीय पदाधिकारियों एवं किन्नर प्रतिनिधियों से ट्रांसजेंडर प्रमाणपत्र निर्गत करने के लिए विशेष प्रयास करने पर जोर दिया. किन्नरों द्वारा वोटर कार्ड से संबंधित पूछताछ करने पर डीएम ने प्रखंड स्तर पर विशेष कैंप लगाने एवं अन्य सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया.

Gopalganj News: समाहरणालय सभा कक्ष में डीएम प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के अधिकार एवं उनसे संबंधित अधिनियम, 2019 के प्रावधानों के प्रति जागरूकता पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक द्वारा बैठक में शामिल किन्नर प्रतिनिधि प्रीति किन्नर, रामदर्शन प्रसाद उर्फ मुन्ना किन्नर, बरखा किन्नर, सानिया किन्नर, पायल किन्नर एवं अन्य किन्नरों का स्वागत किया गया. जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा उन्हें पौधा देकर सम्मानित किया गया. सहायक निदेशक प्रशांत मिश्रा ने कार्यशाला के विषयवस्तु पर प्रकाश डाला एवं ट्रांसजेंडर प्रोटेक्शन सेल और सुविधा केंद्र द्वारा दी जा रही सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 04 ट्रांसजेंडर प्रमाण पत्र निर्गत किये गये हैं.

विधिक सहायता एवं सरकारी योजनाएं

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अनूप कुमार उपाध्याय ने किन्नरों को विधिक सहायता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया एवं “सितारा 2023 योजना” के बारे में विस्तार से जानकारी दी. डिंपल यास्मीन ने किन्नरों से संबंधित आगामी योजनाओं की जानकारी साझा की.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

सुविधा केंद्र और ट्रांसजेंडर प्रोटेक्शन सेल

जिला पदाधिकारी ने किन्नरों के लिए बनाये गये सुविधा केंद्र एवं ट्रांसजेंडर प्रोटेक्शन सेल की जानकारी दी एवं सभी से आग्रह किया कि किसी भी समस्या के लिए इनका उपयोग करें. उन्होंने सभी किन्नरों से अपनी पहचान और प्रमाण पत्र बनवाने एवं जिला बाल संरक्षण इकाई से संपर्क करने का अनुरोध किया. कार्यक्रम के दौरान ट्रांसजेंडर पायल किन्नर को ट्रांसजेंडर पहचान पत्र प्रदान किया गया.

इसे भी पढ़ें: Bihar Teacher Transfer: शिक्षा विभाग ने 10225 शिक्षकों का किया तबादला, इस दिन से होगा स्कूलों का आवंटन, देखें लिस्ट

इसे भी पढ़ें: Patna News: NHAI के जीएम को सीबीआई ने 15 लाख रुपये घूस लेते पकड़ा, पास से मिले 1.18 करोड़

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel