गोपालगंज. जिले में सोमवार को दो अलग-अलग घटनाओं में नहर में डूबने से दो युवक लापता हो गये. इनमें से एक युवक का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है, जबकि दूसरे युवक की तलाश अब भी जारी है.
सेल्फी लेने के दौरान एक युवक का फिसला पैर
पहली घटना नगर थाना क्षेत्र के तुरकहां रेलवे पुल के पास हुई, जहां सेल्फी लेने के दौरान एक युवक का पैर फिसल गया और वह गंडक नहर में गिर गया. लापता युवक की पहचान छपिया वार्ड नंबर-24 निवासी नौशाद अली के 18 वर्षीय पुत्र शाहबाज आलम के रूप में हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शाहबाज अपने एक मित्र के साथ नहर किनारे घूमने आया था और दोनों सेल्फी ले रहे थे. इसी दौरान शाहबाज का संतुलन बिगड़ा और वह पुल से नीचे गिर गया. तेज बहाव में वह देखते ही देखते लापता हो गया.गोताखोरों की मदद से की गयी तलाशी
घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाशी अभियान शुरू किया गया. हालांकि शाम तक युवक का कोई सुराग नहीं मिला. परिजन मौके पर पहुंचे और उनका रो-रोकर बुरा हाल था. स्थानीय लोग व परिजन प्रशासन से एनडीआरएफ की टीम बुलाकर व्यापक स्तर पर सर्च अभियान चलाने की मांग कर रहे हैं.पंपसेट से नहर का पानी निकालने के दौरान दूसरे युवक का फिसला पैर
दूसरी घटना गोपालपुर थाना क्षेत्र के राजापुर गांव के पास हुई, जहां एक युवक पंपसेट से नहर का पानी निकाल रहा था. इसी दौरान वह अचानक फिसलकर पानी में गिर गया और डूब गया. मृतक की पहचान राजापुर गांव निवासी बजरंगी कुमार के रूप में की गयी है. घटना की जानकारी मिलते ही गोपालपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की सहायता से शव को बाहर निकाला गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. इन दोनों घटनाओं ने जिले में शोक की लहर दौड़ा दी है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बरसात के इस मौसम में नहरों और तालाबों के पास सतर्कता बरतें और सेल्फी जैसे जोखिम भरे कार्यों से बचें. परिजनों की मांग पर प्रशासन ने एनडीआरएफ टीम की तैनाती पर विचार करने की बात कही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है