गोपालगंज. वीआइपी के जिला कोषाध्यक्ष की बेटी अपनी ससुराल महम्मदपुर थाने के पकड़ी गांव से लापता है. उसकी शादी परसौनी पंचायत के मुखिया शंभू सहनी के बेटे के साथ हुई थी. रात 11 बजे से लापता होने के बाद परिजनों में अनहोनी की आशंका से भय का माहौल व्याप्त है.
छह माह पूर्व दिया था बेटे को जन्म
बता दें कि सरेया वार्ड नंबर तीन के रहने वाले तथा वीआइपी के जिला कोषाध्यक्ष व शहर के मिठाई कारोबारी सुरेंद्र प्रसाद की पुत्री ज्योति की शादी 20 मई 2023 में महम्मदपुर थाना के पकड़ी वार्ड नं एक के रहने वाले तथा पंचायत के मुखिया शंभू सहनी के पुत्र राजू सहनी के साथ हुई थी. शादी के बाद सबकुछ ठीक रहा. छह माह पूर्व एक बेटे ने जन्म लिया. उसके बाद से ज्योति को प्रताड़ित किया जा रहा था. उसका मोबाइल भी 10 दिनों पूर्व छीन कर फोड़ दिया गया था.
ससुरालवाले नहीं दे रहे सही जानकारी
इसकी सूचना मिलने के बाद सुरेंद्र सहनी के परिवार के लोग पहुंचकर आपस में समझौता करा दिया. महम्मदपुर थाने में लिखित तहरीर में आरोप लगाया है कि उनकी बेटी ज्योति रात के 11 बजे से गायब थी. ससुराल के लोगों ने सुबह पांच बजे उसके गायब होने की सूचना दी. उसके बाद सुरेंद्र सहनी व उनके परिजन जब ससुराल पहुंचे, तो घर का सीसीटीवी उनके रात के 11 बजे के पहले ही बंद हो चुका था. परिवार के लोग सही जानकारी नहीं दे रहे थे. चारों तरफ ढूंढ़ने के बाद जब कहीं पता नहीं चला, तो महम्मदपुर थाने में तहरीर देकर आशंका जताया है कि उसकी हत्या करने के बाद शव को गायब कर दिया गया है.
पुलिस के सामने मुखिया ने कहा- नहीं पता कहां गयी
पकड़ी में मुखिया शंभू सहनी के यहां जांच करने थानाध्यक्ष संदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस जब जांच करने पहुंची, तो उनके द्वारा साफ कहा गया कि ज्योति कहां है नहीं पता. उसकी तलाश हो रही है. वह कब और कहा गयी, परिवार को कोई सदस्य नहीं जानता. पुलिस परिवार के अन्य लोगों से भी पूछताछ कर सीसीटीवी की जांच की.
मासूम बच्चे को छोड़ कहां जायेगी मां
ज्योती अपने छह माह के बच्चे को छोड़ कर आखिर कहां गायब हो गयी. मां अपने बच्चे को छोड़ कर नहीं जा सकती. मां को बच्चा बार- बार ढूंढ़ रहा है. उसके रोने से लोगों का कलेजा फट जा रहा था.
सीडीआर निकाल कर हो रही जांच : एसडीपीओ
सिधवलिया के एसडीपीओ राजेश कुमार से संपर्क स्थापित करने पर उनके द्वारा बताया गया कि ज्योति के लापता होने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है. सीडीआर निकाल कर उसकी जांच हो रही है. जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है