23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : मतदाता सूची का आज होगा प्रकाशन, नाम नहीं दिखे, तो करें दावा-आपत्ति

Gopalganj News : भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप, आगामी मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य को सुसंगठित एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराने के लिए गोपालगंज जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में बूथ लेवल अधिकारी प्रशिक्षण सह कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है.

गोपालगंज. भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप, आगामी मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य को सुसंगठित एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराने के लिए गोपालगंज जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में बूथ लेवल अधिकारी प्रशिक्षण सह कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है.

विभिन्न प्रखंडों में हो रही कार्यशाला

यह कार्यशाला जिले के विभिन्न प्रखंडों में आयोजित की जा रही है, जिनमें सभी संबंधित बीएलओ को उनके कर्तव्यों एवं दायित्वों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी जा रही है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार सिन्हा ने जानकारी दी कि दिनांक एक अगस्त को जिले में निर्वाचक सूची का प्रारूप प्रकाशन किया जायेगा. इसके उपरांत एक माह की अवधि तक, अर्थात एक अगस्त से 31 अगस्त 2025 तक, मतदाता सूची में सम्मिलित अथवा विलोपित किये जाने अथवा सुधार से संबंधित दावे एवं आपत्तियां आम नागरिकों से प्राप्त की जायेंगी. प्राप्त सभी दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रक्रियाओं एवं समय-सीमा के अंतर्गत निष्पक्ष रूप से किया जायेगा. इस प्रक्रिया के उपरांत जिले की अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन दिनांक 30 सितंबर 2025 को किया जायेगा.

बीएलओ के कार्यों की मॉनीटरिंग करेंगे एआरओ

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी इआरओ तथा एइआरओ को निर्देशित किया है कि वे भारत निर्वाचन आयोग के प्रावधानों के अनुरूप कार्य को समयबद्ध एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराना सुनिश्चित करें. साथ ही, मतदाता सूची की गुणवत्ता और शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए बीएलओ द्वारा फील्ड में किये जाने वाले कार्यों की सतत निगरानी की जायेगी.

बीएलओ के पास होगी दावा-आपत्ति

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने आम जनता से अपील की है कि वे प्रारूप मतदाता सूची का अवलोकन कर यदि कोई त्रुटि, नाम विलोपन या नया नाम जोड़ने से संबंधित जानकारी हो तो निर्धारित दावे/आपत्ति प्रपत्र के माध्यम से समय रहते संबंधित बीएलओ अथवा प्रखंड में अवस्थित शिविर में संपर्क करें ताकि सभी योग्य मतदाताओं का नाम अंतिम निर्वाचक सूची में दर्ज हो और अपने मताधिकार का प्रयोग किया जा सके.

पुनरीक्षण कार्य से बहाना करने वाले दर्जन भर बीएलओ राडार पर

पुनरीक्षण कार्य करने वाले एक दर्जन से अधिक बीएलओ बहाना बना कर भाग रहे हैं. उनको डीएम पवन कुमार सिन्हा ने कड़ी चेतावनी देते हुए 24 घंटे की मोहलत दी है कि इस बीच योगदान करें. नहीं तो उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. सदर ब्लॉक में भी पांच बीएलओ ने योगदान नहीं किया है. जबकि कुचायकोट पर सात, पंचदेवरी में दो बीएलओ राडार पर हैं. मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में कोई दिक्कत नहीं हो इसके लिए प्रशासन के अधिकारी लगातार एक्शन मोड में हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel