24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : सावन में गंडक नदी की लहरें बढ़ा रहीं दियारे के लोगों की धड़कनें

Gopalganj News : सावन में गंडक नदी की लहरें दियारे के लोगों की धड़कनें बढ़ा रही हैं. नदी अभी अपने बेसिन एरिया में बह रही है.

गोपालगंज. सावन में गंडक नदी की लहरें दियारे के लोगों की धड़कनें बढ़ा रही हैं. नदी अभी अपने बेसिन एरिया में बह रही है. नदी का जल स्तर 1.5 लाख क्यूसेक से अधिक होने पर नदी व बांध के बीच रहने वाले लगभग 43 गांवों में बाढ़ का पानी फैल जाता है.

नदी का मिजाज कटाव के लिए खतरनाक

माना जाता है कि आषाढ़ से आश्विन तक नदी तक नदी की तबाही लोगों को झेलना पड़ता है. इस बार सावन में नदी का जल स्तर 1.23 लाख क्यूसेक पर पहुंचा है. उसके बाद नदी का जल स्तर 80 हजार क्यूसेक के नीचे बह रही है, जिससे नदी का मिजाज कटाव के लिए खतरनाक माना जाता है. ऊपर से पुरवा हवा लगातार लहरों को झकझोर रही है.

वाल्मीकिनगर बराज से नदी में डिस्चार्ज 69200 क्यूसेक रहा

पुरवा हवा को पाकर लहरें कटाव के लिए और भी खतरनाक मानी जाती है. इस बार दीपऊ-पकड़ी बांध पर कटाव शुरू के दिनों में ही होने लगा था. जबकि विशुनपुर- अहिरौली दान बांध के भसही के पास कटाव शुरू हो गया था. इसे समय रहते जल संसाधन विभाग के अभियंताओं ने काबू पा लिया. अब यहां लगातार निगरानी की जा रही है. इंजीनियरों की टीम यहां हाइ अलर्ट मोड में है. वाल्मीकिनगर बराज से नदी में डिस्चार्ज 69200 क्यूसेक रहा. पिछले 24 घंटे में नदी के जल स्तर में बढ़ोतरी होने से विशंभरपुर में नदी खतरे के निशान से 20 सेमी बढ़कर 91 सेमी नीचे बह रही थी. जबकि डुमरिया में 24 सेमी नीचे थी. कार्यपालक अभियंता पवन कुमार ने जिले के सभी तटबंधों को पूरी तरह से सुरक्षित बताया है.

निमुईया में तटबंध कटाव का बीडीओ व सीओ ने किया निरीक्षण

मांझा. प्रखंड के निमुईया पंचायत स्थित बाढ़ प्रभावित इलाकों में तटबंध पर कटाव की सूचना पर बीडीओ विनीत कुमार एवं सीओ मुन्ना कुमार ने सोमवार को स्थल निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने निमुईया गांव के समीप तटबंध का जायजा लिया. बीडीओ विनीत कुमार ने बताया कि कुछ स्थानों पर तटबंध में हल्का कटाव देखा गया है. स्थिति पर नजर रखते हुए इसकी जानकारी बाढ़ नियंत्रण विभाग को दे दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel