गोपालगंज. बिहार गृह रक्षा वाहिनी (होमगार्ड) की बहाली को लेकर शहर के वीएम फील्ड में अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट चल रहा है. इसकी शुरुआत बीते 23 मई से ही हुई थी. गुरुवार को पुरुष अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट समाप्त हो गया. अब शुक्रवार से महिला अभ्यर्थियों की बारी है.
नौ जुलाई तक चलेगा फिजिकल टेस्ट
महिला अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट चार जुलाई से शुरू होकर नौ जुलाई तक चलेगा. इसमें तीन हजार 674 महिला अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट होगा. फिजिकल टेस्ट को लेकर महिला अभ्यर्थी भी पूरी तरीके से तैयारी में हैं. उधर, प्रशासन की ओर से भी व्यवस्थाओं में कई तरह के बदलाव किये गये हैं. चूंकि पुरुष अभ्यर्थी तथा महिला अभ्यर्थी के फिजिकल टेस्ट का पैमाना अलग- अलग है. इसलिए वीएम फील्ड में गुरुवार की शाम से ही नये सिरे से तैयारी शुरू कर दी गयी.
एडमिट कार्ड पर टाइम स्लाॅट की दी गयी है जानकारी
महिला अभ्यर्थियों को उनके एडमिट कार्ड पर टाइम स्लाॅट की जानकारी दी गयी है. सुबह 4:00 बजे से पहला स्लॉट शुरू होगा. स्लॉट में शामिल अभ्यर्थी केंद्रीय विद्यालय के गेट पर अपना रजिस्ट्रेशन करायेंगी. इसके बाद केंद्रीय विद्यालय के परिसर में उन्हें टैग लगेगा. टैग लगने के बाद वीएम फील्ड में रनिंग ट्रैक पर जायेंगी. वहां सबसे पहले दौड़ होगी. पांच मिनट में आठ सौ मीटर की दौड़ पूरी करने वाली महिला अभ्यर्थियों की हाइट माप ली जायेगी. सभी वर्गों की महिला अभ्यर्थियों के लिए 153 सेंटीमीटर हाइट होना जरूरी है. हाइट माप में पास होने पर वे आगे के टेस्ट में शामिल होंगी. इसमें हाइ जंप, लांग जंप तथा शॉटपुट पर अधिकतम पांच-पांच अंक मिलेंगे. इसी अंक के आधार पर मेरिट बनेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है