गोपालगंज. जिले में कानून-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण को लेकर गोपालगंज पुलिस द्वारा चलाये गये विशेष अभियान के तहत बीते 24 घंटे में विभिन्न थानों की पुलिस ने अलग-अलग मामलों में फरार और नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर सोमवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार कुल 50 से अधिक अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है, जिनमें गंभीर आपराधिक मामलों से लेकर शराबबंदी कानून के उल्लंघन तक के आरोपित शामिल हैं. नगर थाना पुलिस ने वर्ष 2013 के एक पुराने केस में लख्ते जिगर नामक आरोपित को गिरफ्तार किया है, जो धारा 376/511 सहित अन्य धाराओं में वांछित था. वहीं मांझा, कटेया, बरौली, गोपालपुर, थावे, भोरे, सिधवलिया, विशम्भरपुर, कुचायकोट, महम्मदपुर, मीरगंज, उचकागांव और बैकुण्ठपुर थाना क्षेत्रों से शराबबंदी उल्लंघन, आर्म्स एक्ट, बीएनएस की विभिन्न धाराओं और मारपीट, दुष्कर्म, हत्या के प्रयास, सरकारी कार्य में बाधा जैसे गंभीर मामलों के अभियुक्तों को पकड़ा गया है. महत्वपूर्ण मामलों में कटेया थाना क्षेत्र से सूरज यादव, कटेया कांड संख्या 499/24 के आरोपित को बीएनएस की धारा 126(2) सहित कई धाराओं में गिरफ्तार किया गया है. शराबबंदी कानून के उल्लंघन को लेकर भी पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है. सिधवलिया, गोपालपुर, थावे, यादोपुर, उचकागांव, मीरगंज, विशम्भरपुर और नगर थाना द्वारा शराब सेवन और बिक्री के मामलों में कुल 15 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें महिलाओं की भी गिरफ्तारी हुई है. साइबर अपराध, दुष्कर्म, धोखाधड़ी, सार्वजनिक शांति भंग, सरकारी कार्य में बाधा और अवैध शराब के कारोबार से जुड़े मामलों में पुलिस की यह बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि फरार और वांछित आरोपियों की धरपकड़ के लिए नियमित अभियान चलाते रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है