22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुबह की सैर करनेवालों की सुरक्षा को लेकर सतर्क हुई गोपालगंज पुलिस, पार्कों में हो रही नियमित गश्त

गोपालगंज. नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए गोपालगंज पुलिस ने प्रातःकालीन सैर पर निकलने वाले लोगों, खासकर महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की है.

गोपालगंज. नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए गोपालगंज पुलिस ने प्रातःकालीन सैर पर निकलने वाले लोगों, खासकर महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की है. शहर के प्रमुख पार्कों और उनके आसपास के क्षेत्रों में नियमित पुलिस गश्त की जा रही है, जिससे लोग खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें. पुलिस की यह सतर्कता न सिर्फ अपराध नियंत्रण में सहायक बन रही है, बल्कि लोगों के बीच सुरक्षा को लेकर विश्वास भी बढ़ा है. अक्सर सुबह के समय असामाजिक तत्वों की गतिविधियों की शिकायतें मिलती रही हैं. इसी को देखते हुए पुलिस ने यह कदम उठाया है. जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे सतर्क रहें और यदि किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि नजर आये तो तुरंत पुलिस को सूचना दें ,पुलिस का यह गश्ती अभियान भविष्य में भी नियमित रूप से जारी रहेगा.

स्कूलों के पास भी हो रही नियमित गश्ती

गोपालगंज.

नगर थाना क्षेत्र में स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर गोपालगंज पुलिस सक्रिय हो गयी है. छात्रों को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से स्कूलों और उनके आस-पास के क्षेत्रों में नियमित गश्त शुरू कर दी गयी है. पुलिस टीम स्कूल शुरू होने और छुट्टी के समय विशेष सतर्कता बरत रही है. साथ ही संदिग्ध गतिविधियों पर भी नजर रखी जा रही है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके. इस पहल से न सिर्फ छात्र-छात्राओं को सुरक्षा का एहसास हो रहा है, बल्कि अभिभावकों के बीच भी भरोसा बढ़ा है. पूर्व में कुछ स्कूलों के पास असामाजिक तत्वों की गतिविधियों की शिकायतें मिली थीं, जिसे ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel